Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 26 February: महाकाल पहुंचे अथिया-केएल राहुल, बीटीएस के जे-होप सेना में होंगे भर्ती

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 07:20 PM (IST)

    रविवार को जहां केएल राहुल और अथिया शेट्टी महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं बीटीएस के फैंस उनके खास मेंबर जे-होप के सेना में भर्ती होने की खब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Entertainment Top News 26 February: Athiya-KL Rahul reached Mahakal, J-Hope of BTS will join the army, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 26 February: रविवार को जहां बीटीएस के फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा वहीं हेरा-फेरी 3 के फैंस नए स्टार की एंट्री से काफी खुश हैं। वहीं केएल राहुल और अथिया शेट्टी महाकाल मंदिर में शादी के बाद अवंतिकानाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आइए जानते हैं आज दिनभर एंटरटेनमेंट में क्या रहा खास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जे-होप सेना में होंगे भर्ती

    यूथ के दिलों पर राज करने वाले म्यूजिक बैंड बीटीएस के मेंबर जे-होप सेना में भर्ती होने जा रहे हैं। दरअसल दक्षिण कोरिया में हर व्यक्ति को सेना में दो साल तक सेवाएं देनी होती हैं। ऐसे में बीटीएस के मेंबर्स पर लगातार ये असमंजस था कि वो सेना में सेवाएं देंगे या नहीं। जिसे जिन के बाद जे-होप ने सेना में भर्ती होने की खबर देने के बाद खत्म कर दिया है। जे-होप सेना में भर्ती होने से पहले अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान रुबरु हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर

    महाकाल मंदिर पहुंचे अथिया शेट्टी और केएल राहुल

    शादी के बाद से ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल लगातार चर्चाओं में हैं। अब दोनों दर्शन के लिए उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे हैं। इस दौरान केएल राहुल धोती में और अथिया शेट्टी साड़ी पहने नजर आए। दोनों भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और जोड़े से आशीर्वाद लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

    आनंद महिंद्रा ने राम चरण को बताया ग्लोबल स्टार

    उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सुपरस्टार राम चरण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राम चरण का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा- यह शख्स ग्लोबल स्टार है। हाल ही में राम चरण मशहूर गुड मॉर्निंग अमेरिका शो का हिस्सा बने थे। शो के दौरान अभिनेता ने अपनी फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

    हेरा फेरी 3 में हुई इस स्टार की एंट्री

    हेरा फेरी 3 फिल्म बनने की घोषणा जब से हुई, तब से लगातार फिल्म सुर्खियों में है। लगातार फिल्म से जुड़ी कोई ने कोई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में खबर आई कि फिल्म का टाइटल 'हेरा फेरा 3' नहीं 'हेरा फेरी 4' होगा। अब नई खबर है कि फिल्म में विलेन के लिए बड़े आर्टिस्ट को अप्रोच किया गया है। खबर है कि हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    दूसरे दिन भी 'सेल्फी' का बंटाधार

    'सेल्फी' के दूसरे दिन का हाल भी पहले दिन जैसा ही रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इमरान हाशमी और अक्षय कुमार को मेन लीड में लेकर बनी इस फिल्म ने 25 फरवरी को तीन करोड़ कमाए। जबकि, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन सेल्फी फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा जरूर देखने को मिला है, लेकिन फिर भी मूवी को कुछ खास फायदा होते नहीं दिखा। यहां पढ़ें पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: 14 साल से दिमाग में थी हीरामंडी, ऐतिहासिक फिल्म बनाते वक्त रहना होता है सतर्क-संजय लीला भंसाली