Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 07 Feb: बॉक्स ऑफिस पर छूटे 'फाइटर' के पसीने, OTT पर रिलीज हुआ Salaar का इंग्लिश वर्जन

    Entertainment Top 5 News 07 February 2024 सालार साल 2023 की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म छप्परफाड़ कमाई की। देश के साथ- साथ विदेश में भी सालार का जलवा देखने को मिला। वहीं हाल ही में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई लेकिन सिर्फ साउथ की भाषाओं में। अब फिल्म का इंग्लिश डब वर्जन रिलीज कर दिया गया है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 07 Feb 2024 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, (X Images)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 07 February 2024: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर की कुछ ही दिन में लैंडिंग भी शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' का 13वें दिन ही दम निकल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल का पति के साथ सेपरेशन चर्चा में बना हुआ है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 करोड़ का आंकड़ा छूने में छूटे 'फाइटर' के पसीने

    सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'फाइटर' शुरू में तो खूब ऊंची उड़ान भर रही थी, लेकिन कुछ ही दिन में फिल्म की लैंडिंग भी शुरू हो गई है। एक तरफ 'हनुमैन' है, जो 26 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही है और दूसरी 'फाइटर' जिसका 13वें दिन ही दम निकल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ओटीटी पर रिलीज हुआ सालार का इंग्लिश वर्जन

    सालार साल 2023 की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म छप्परफाड़ कमाई की। देश के साथ- साथ विदेश में भी सालार का जलवा देखने को मिला। वहीं, हाल ही में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई, लेकिन सिर्फ साउथ की भाषाओं में। अब फिल्म का एक डब वर्जन रिलीज कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    खत्म हुआ एशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता

    बी-टाउन के चहेते कपल्स की लिस्ट में शुमार एशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एशा और उनके पति भरत का रिश्ता ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। एक हालिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि एशा और भरत ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एनिमल को लेकर संदीप वांगा रेड्डी ने नहीं किए थे ट्वीट

    डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि वो एनिमल का ऑफिशियल एक्स अकाउंट इस्तेमाल नहीं करते। यहां तक कि फिल्म के बचाव में जो ट्वीट किए गए वो भी उन्होंने नहीं किए थे, बल्कि उनकी टीम की तरफ से किया गया था। उन्होंने कहा कि एनिमल की आलोचना को लेकर स्वानंद किरकिरे को किए गए पलटवार पर उन्हें अफसोस है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अभिषेक कुमार की पार्टी में पहुंचे बिग बॉस सितारे

    बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार ने मंगलवार को एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज की। जहां उन्होंने शो के सभी कंटेस्टेंट को इनवाइट किया। इनमें उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी से लेकर मनारा चोपड़ा तक, कई सेलेब्स पहुंचे। हालांकि, महफिल में सबसे ज्यादा चर्चा किसी एक को मिली। बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान ने अभिषेक कुमार की पार्टी में भी तहलका मचाया। आयशा के हॉट लुक ने पार्टी में हर किसी का ध्यान खींचा। यहां पढ़ें पूरी खबर...