Move to Jagran APP

दिव्यांका त्रिपाठी ने बयां किया अपना दर्द, बताया- भाई को नहीं हुआ है कोरोना वायरस, इसलिए फैमिली को परेशान कर रहे लोग

Divyanka Tripathi Comments on Coronavirus Shaming टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कोरोना वायरस शेमिंग को लेकर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर लोगों से एक अपील की है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 10:37 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 10:37 AM (IST)
दिव्यांका त्रिपाठी ने बयां किया अपना दर्द, बताया- भाई को नहीं हुआ है कोरोना वायरस, इसलिए फैमिली को परेशान कर रहे लोग

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर कई टीवी और बॉलीवुड हस्तियां लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसी बीच, दिव्यांका त्रिपाठी ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपना दर्ज भी बयां किया है। दरअसल, उनके भोपाल स्थित घर पर 'COVID-19 डू नॉट विजिट' को नोटिस लगा दिया है, क्योंकि उनके भाई ऐश्वर्य त्रिपाठी इंडिगो फ्लाइट में पायलट हैं। अब उनके भाई को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है, लेकिन उस नोटिस के बाद लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं।

loksabha election banner

दिव्यांका ने पहले एक वेबसाइट को इंटरव्यू में अपने भाई के बारे में बताया था और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका भाई पायलट है और वो क्वारंटाइन है और उसमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। साथ ही उनके घर में कई सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनका भाई भी डॉक्टर्स की निगरानी में है।

उन्होंने लिखा, 'मेरा भाई पायलट है, जो स्वेच्छा से क्वारैंटाइन है और 13 दिन से उसके अंदर किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए। अगर वह संक्रमित होता तो वह खुद भी दूसरे जिम्मेदार स्टाफ की तरह ट्रीट करता। हाल ही में अधिकारियों ने हमारे भोपाल वाले घर के बाहर लेबल लगाया है, जो कि बेहद जरूरी है। लेकिन वे यह मेंशन करना भूल गए कि मेरा भाई COVID पॉजिटिव नहीं है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#CoronaShaming is most dastardly act one can indulge into. Keep distance, be careful but don't lose empathy that primarily defines us as humans. My brother is a pilot, willingly self quarantined at home, while SHOWING NO SYMPTOMS for 13 days. Even if he would have been affected he would have got himself treated like any other dutiful staff. Until recently, when officials posted a label outside our Bhopal house which is important but it 'failed to mention that he's NOT COVID POSITIVE', I didn't know what trauma airline staff was going through. Several being made to leave their houses, many are being ill treated, their families are being stigmatised...just because THEY CHOSE TO SERVE YOU OVER THEIR LIFE! My father risks his life everyday to provide others medicines from his pharmacy. My brother dared to keep flying till last government directive so that several stranded passengers can return home. It's a risk so many brothers, sisters, fathers, mothers are taking every day providing us essential services, while their families can only pray for their well being. We conveniently traveled and we are still shopping for our medicines, grocery etc but when it comes to addressing these selfless workers, some of us choose to ostracise them! Least we can do is be respectful as neighbors and fellow citizens, let them live with dignity, if not thank them personally. #AviationCrewDeservesRespect #BeingQuarantinedIsNotBeingPositive #StopCoronaShaming #NotAllQuarantinedArePositive

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

साथ ही अपना दर्द बयां करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'यह लेबल लगने से पहले तक मुझे अंदाजा भी नहीं था कि एयरलाइन्स स्टाफ किस प्रताड़ना से गुजर रहा है। कई लोगों पर उनके घर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। फैमिली के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपनी जान से बढ़कर आपकी सेवा को चुना। मेरे पिता अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपनी फार्मेसी से आपको दवा उपलब्ध करा रहे हैं। मेरा भाई कई अजनबी पैसेंजर्स को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार के अंतिम निर्देश तक फ्लाइट उड़ाता रहा। ऐसा जोखिम कई भाई, बहन, पिता, माता हमें हर दिन आवश्यक सेवाएं देने के लिए कर रहे हैं, जबकि उनके परिवार केवल उनकी भलाई के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.