Move to Jagran APP

सारा अली ख़ान भी नहीं जानती होंगी दादी शर्मिला और धर्मेंद्र का यह ग़ज़ब संयोग

जन्म से शुरू हुआ ये संयोग बड़े पर्दे पर भी नज़र आता है, ख़ासकर उन फ़िल्मों में, जिनमें धर्मेंद्र और शर्मिला ने साथ काम किया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 11:31 AM (IST)Updated: Tue, 25 Dec 2018 01:27 PM (IST)
सारा अली ख़ान भी नहीं जानती होंगी दादी शर्मिला और धर्मेंद्र का यह ग़ज़ब संयोग

मुंबई। शर्मिला टैगोर की ग्रैंड डॉटर सारा की 'सिम्बा' 28 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। हाल ही में सारा ने बताया था कि शर्मिला को उनकी डेब्यू फ़िल्म 'केदारनाथ' में परफॉर्मेंस पसंद आयी है, जिसके लिए उन्होंने सारा को काम्पीलमेंट दिये हैं। सारा अपनी दादी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस बन गयी हैं। ऐसे में शर्मिला की लेगेसी आने वाले समय में कई बार सारा के सामने आएगी।

loksabha election banner

यहां, हम शर्मिला की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों का ज़िक्र कर रहे हैं, जिनमें संयोग से उनके को-एक्टर धर्मेंद्र हैं। इन दोनों दिग्गज कलाकारों के बीच एक ऐसा संयोग भी है, जिसे संभवत: सारा ना जानती हों। 8 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अपना जन्म दिन मनाते हैं। इसी दिन शर्मिला टैगोर का भी बर्थडे होता है। जन्म से शुरू हुआ 8 का ये संयोग बड़े पर्दे पर भी नज़र आता है। धर्मेंद्र और शर्मिला ने जिन फ़िल्मों में साथ काम किया है, उनकी संख्या भी इत्तेफ़ाक़ से 8 ही है। इनमें से कुछ तो हिंदी सिनेमा की क्लासिक्स मानी जाती हैं।

धर्मेंद्र और शर्मिला की सबसे यादगार फ़िल्म 1969 में आई 'सत्यकाम' है, जिसमें शर्मिला धर्मेंद्र की पत्नी के रोल में थीं। धर्मेंद्र को सामान्य तौर पर ही-मैन के रूप में देखा जाता है, जो अपनी बाजुओं के दम से बड़े-बड़े कारनामे कर गुज़रता है, मगर 'सत्यकाम' जैसी फ़िल्मों में धर्मेंद्र की इमोशनल साइड देखने को मिलती है। ऋषिकेश मुखर्जी डायरेक्टिड फ़िल्म में धर्मेंद्र ने ईमानदार और हमेशा सच बोलने वाले इंसान सत्यप्रिय का किरदार निभाया था।

अपनी सच्चाई की वजह से सत्यप्रिय को जीवन में काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं, और ज़िंदगी उस वक़्त मुश्किल हो जाती है जब उसे कैंसर हो जाता है। इस फ़िल्म में धर्मेंद्र की एक्टिंग को काफी सराहा गया और ये फ़िल्म उनके करियर की बेस्ट फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। 'सत्यकाम' में शर्मिला का किरदार ऐसी पत्नी का था, जो तमाम मुश्किलें बर्दाश्त करने के बावजूद अपने पति की सच्चाई और ईमानदारी को सपोर्ट करती है। धर्मेंद्र ख़ुद भी 'सत्यकाम' को अपने करियर की सबसे यादगार परफॉर्मेंसेज में से एक मानते हैं। कुछ साल पहले राजनीति की शॉर्ट पारी खेल चुके धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था-

''लोगों ने आज सच बोलना बंद कर दिया है। सत्यकाम में, मैंने सच बोला और यह बहुत अच्छी कहानी थी। मुझे लगता है कि हर राजनेता को यह फ़िल्म देखनी चाहिए। अच्छी फ़िल्में आज भी बन रही हैं, मगर सत्यकाम और बंदिनी जैसे किरदार देश में नहीं हैं।'' 

साठ के दशक में धर्मेंद्र और शर्मिला ने कई यादगार फ़िल्में की हैं। दोनों ने पहली बार 1966 की फ़िल्म 'अनुपमा' में साथ काम किया था। ये फ़िल्म भी हिंदी सिनेमा की क्लासिक्स में शामिल हैं। फ़िल्म एक पिता और उसकी बेटी के कमज़ोर होते भावनात्मक रिश्ते की कहानी थी। बेटी के रोल में शर्मिला टैगोर थीं, जबकि धर्मेंद्र ने लेखक और शिक्षक का किरदार निभाया था।

ऋषिकेष मुखर्जी डायरेक्टेड फ़िल्म में धर्मेंद्र का किरदार काफी संजीदा था, जबकि शर्मिला को फ़िल्म में तक़रीबन चुप ही दिखाया गया था। पिता की उपेक्षा और तानों से डरी-सहमी लड़की का दर्द शर्मिला की बड़ी-बड़ी आंखों से बेसाख्ता झलका, वहीं एक संवेदनशील और संकोची युवक के किरदार को धर्मेंद्र ने बड़ी सहजता से जीया।

1966 में ही आयी 'देवर' में धर्मेंद्र और शर्मिला ने साथ काम किया। देवर बंगाली उपन्यासकार तारा शंकर बंधोपाध्याय के नॉवल 'ना' पर आधारित फ़िल्म थी। इसी नॉवल पर 1962 में एक तमिल फ़िल्म भी बन चुकी थी, जिसे मोहन सहगल ने हिंदी में डायरेक्ट किया था। इस सोशल ड्रामा में धर्मेंद्र और शर्मिला की अदाकारी ने कहानी को एक अलग ही रंग दिया।

इन क्रिटिकली एक्लेम्ड फ़िल्मों के अलावा धर्मेंद्र और शर्मिला की जोड़ी ने मसाला फ़िल्मों में भी काम किया, जो उस दौर की लोकप्रिय फ़िल्में बनीं। मसलन, रोमांटिक ड्रामा 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' (1968) और जासूसी फ़िल्म 'यक़ीन' (1969) पूरी तरह मसाला फ़िल्में थीं। क्रिटिक्स ने इन फ़िल्मों को भले ही सपोर्ट ना किया हो, मगर दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया। ऋषिकेश मुखर्जी की 'चुपके-चुपके' (1975) में धर्मेंद्र और शर्मिला की एक अलग ही साइड देखने को मिली। संजीदा और विशुद्ध मसाला अदाकारी के बाद इस फ़िल्म में धर्मेंद्र और शर्मिला ने कॉमेडी का रंग दिखाया।

'चुपके-चुपके' हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम क्लासिक फ़िल्मों में शामिल है। इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी भी सपोर्टिंग किरदारों में नज़र आयी। 1975 में ही धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की 'एक महल हो सपनों का' ना तो क्रिटिकली और ना ही कमर्शियली कामयाब रही। इस लव ट्रायंगल में लीना चंद्रावरकर भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं। धर्मेंद्र और शर्मिला आख़िरी बार 1984 में आई 'सनी' में साथ नज़र आए। इस फ़िल्म में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और अमृता सिंह लीड रोल्स में थे। 

 

'सनी' में धर्मेंद्र के किरदार की शुरुआत में ही मौत हो जाती है और पूरी फ़िल्म उनकी पत्नी बनी वहीदा रहमान और प्रेमिका रहीं शर्मिला टैगोर के टकराव पर आधारित थी। अमृता ने सनी के साथ 'बेताब' फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अमृता बाद में शर्मिला के बेटे सैफ़ अली ख़ान से शादी करके रियल लाइफ़ में उनकी बहू बनीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.