Move to Jagran APP

Deepika Padukone Hollywood Films: अपने हॉलीवुड करियर को रफ्तार देने में जुटीं दापिका पादुकोण, साइन की नई अमेरिकी टैलेंट एजेंसी

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रसेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने हॉलीवुड करियर को रफ़्तार देने में जुट गयी हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका ने हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी आईसीएम साइन की है। दीपिका ने 2017 में विन डीजल की फ़िल्म से डेब्यू किया था।

By Nitin YadavEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 05:45 PM (IST)
Dapika Padukone Sing American talent agency. file photo

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रसेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने हॉलीवुड करियर को रफ़्तार देने में जुट गयी हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका ने हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी आईसीएम साइन की है। दीपिका ने 2017 में विन डीजल की फ़िल्म xXx Return of Xander Cage से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सेरेना उंगर की भूमिका निभाई थी।

loksabha election banner

डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने आईसीएम को साइन किया है, जो उनका प्रतिनिधित्व हॉलीवुड में करेगी। आईसीएम अमेरिका की एक नामी टैलेंट एजेंसी है, जो जॉन सेनाइयान सोमरहॉल्डर और लूना कॉनडर जैसे जाने-माने कलाकारों को मैनेज करती है।

वहीं आईसीएम की वेबसाइट पर लिखा है, ‘हम ऑस्कर, एमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें हॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े और सबसे सम्मानित सितारे भी शामिल हैं।’ आपको बता दें कि इस पहले दीपिका पादुकोण का अमेरिका में एलन सीगल एंटरटेनमेंट के डेनिएल रॉबिन्सन द्वारा भी प्रतिनिधित्व किया गया था।

अगर दीपिका के बॉलीवुड करियर की बात करें तो इस वक्त वो शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग गोवा में पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांड़े और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। इसके अलावा शाह रुख़ ख़ान के साथ यशराज बैनर की फ़िल्म पठान भी कर रही हैं। दीपिका ने शाह रुख़ के साथ ओम शांति ओम से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था।

किंग ख़ान के साथ दीपिका की यह चौथी फ़िल्म होगी। साथ ही दीपिका फिल्म ‘83’ में भी अपने पति रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखाई देंगी। बता दें कि फिल्म ‘83’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.