Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहाड़ में नजर आए Gulshan Devaiah साई पल्लवी को करते हैं पसंद, नंबर होने के बावजूद नहीं कर पा रहे अप्रोच

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 28 May 2023 07:22 PM (IST)

    । Gulshan Devaiah Crush Sai Pallavi गुलशन देवैया को 800 AM मेट्रो में सैयमी खेर के साथ देखा गया था। अब उनकी जल्द गंस एंड गुलाब और लव अफेयर आने वाली है। उन्होंने जानकारी दी है कि वह साई पल्लवी को पसंद करते है।

    Hero Image
    Gulshan Devaiah Crush Sai Pallavi, Gulshan Devaiah

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gulshan Devaiah Crush Sai Pallavi: दहाड़ वेब सीरीज में नजर आया गुलशन देवैया ने खुलासा किया है कि वह दक्षिण की अभिनेत्री साई पल्लवी को पसंद करते हैं। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनके पास साई पल्लवी का नंबर भी है लेकिन उनके पास इतना साहस नहीं है कि वह उन्हें अप्रोच कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलशन देवैया ने साई पल्लवी को लेकर क्या कहा है?

    गुलशन देवैया ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह बस उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें आशा है कि एक दिन वह साई पल्लवी के साथ जरूर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि साई पल्लवी के प्रति उनका मात्र क्रश है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by : ̶G̶u̶l̶s̶h̶a̶n̶ ̶D̶e̶v̶a̶i̶a̶h̶ (@gulshandevaiah78)

    गुलशन देवैया का क्या हो चुका है तलाक?

    गुलशन देवैया ने एक विदेशी मूल की एक्ट्रेस से शादी की थी। दोनों ने 2012 में शादी की थी फिर दोनों 2020 में अलग हो गए। इस बारे में बताते हुए गुलशन देवैया ने कहा है,

    "मैं अपनी भूतपूर्व पत्नी को हर चीज के लिए बराबर का क्रेडिट दूंगा। उन्होंने सभी चीजें अच्छे से की है और कुछ भी खराब नहीं किया। हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते थे कि हम समाज के लिए उदाहरण बने। लोगों को लगता है यह बहुत कठिन है। यह दरअसल इतना कठिन नहीं है। हमने अपने आपको टाइम दिया। हमें कोई जल्दबाजी नहीं थी। वह अब मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। मैं उसे सब कुछ बताता हूं अगर मैं किसी के साथ डेट पर जाता हूं तो उसे बताता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai)

    गुलशन देवैया ने साई पल्लवी के साथ करने की क्यों जताई आशा?

    गुलशन देवैया ने साई पल्लवी के बारे में बताते हुए ई टाइम्स से कहा,

    "साई पल्लवी पर मेरा बड़ा क्रश है और यह पिछले कुछ समय से है। मेरे पास उनका नंबर भी है लेकिन मेरे पास इतना साहस नहीं है कि मैं उन्हें अप्रोच करूं। मुझे लगता है वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस और डांसर है। मैं यह भी सोचता हूं कि यह सिर्फ क्रश है। इसके अलावा कुछ नहीं। कई बार मैं उनके प्रति आकर्षित भी हो जाता हूं। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है। मुझे लगता है, जीवन में उनके साथ कभी काम करने का अवसर भी मिलेगा। आगे मुझे कुछ नहीं पता।"

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)