Move to Jagran APP

अक्षय कुमार की 90s में आयीं यह 5 फ़िल्में भूले तो नहीं, लॉकडाउन में देख लीजिए कैसे बने 'खिलाड़ी'

Coronavirus Lockdown Watch खिलाड़ी अक्षय के करियर की चौथी और पहली बड़ी सक्केस बनी। इस सस्पेंस थ्रिलर ने अक्षय कुमार को खिलाड़ी का ख़िताब दिलाया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 08:41 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:45 AM (IST)
अक्षय कुमार की 90s में आयीं यह 5 फ़िल्में भूले तो नहीं, लॉकडाउन में देख लीजिए कैसे बने 'खिलाड़ी'
अक्षय कुमार की 90s में आयीं यह 5 फ़िल्में भूले तो नहीं, लॉकडाउन में देख लीजिए कैसे बने 'खिलाड़ी'

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे सफल सुपरस्टारों में से एक हैं। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत नब्बे के दशक की शुरुआत में की थी और तब से अब तक एक लम्बा सफ़र तय कर चुके हैं। इस दौरान अक्षय ने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं। कामयाबी का आलम यह है कि 2019 में आयीं अक्षय की चारों फ़िल्में हिट रही थीं। दो ने 200 करोड़ से अधिक कमाई की थी। मगर, यहां तक पहुंचने में अक्षय को कई असफलताओं से भी गुज़रना पड़ा। एक दौर था, जब अक्षय की बैक टू बैक कई फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं।

loksabha election banner

अक्षय के करियर में 2000 साल बेहद अहम रहा। इस साल रिलीज़ हुई हेराफेरी की कामयाबी ने अक्षय के करियर को एक नई दिशा दी। उनके एक्टिंग स्किल्स को भी एक नया आयाम दिया। एक्शन एक्टर के रूप में मिली पहचान को इस फ़िल्म ने पूरी तरह बदल दिया। हेराफेरी को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। फ़िल्म में सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ उनकी तिकड़ी ने कॉमेडी की ज़बर्दस्त डोज़ दी। यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन फ़िल्मों में शामिल है। हेराफेरी की रिलीज़ को 31 मार्च 2020 को 20 साल पूरे हो गये। 

फ़िलहाल हम आपको 90 के दौर में आयी अक्षय की 5 फ़िल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम पर देख सकते हैं। इनमें से कुछ फ़िल्में अक्षय के करियर की यादगार फ़िल्में रही हैं।

डांसर- 1991- अक्षय के करियर की दूसरी फ़िल्म है। इसमें कीर्ति सिंह अक्षय की लीडिंग लेडी थीं।

खिलाड़ी- 1992- यह अक्षय के करियर की चौथी और पहली बड़ी सक्केस बनी। इस सस्पेंस थ्रिलर ने अक्षय कुमार को खिलाड़ी का ख़िताब दिलाया और उन्हें नब्बे के उभरते हुए स्टार की जमात में खड़ा कर दिया था।

सुहाग- 1994- इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय पैरेलल लीड रोल में थे। करिश्मा कपूर और नगमा ने फीमेल लीड रोल निभाये थे।

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी- 1994- खिलाड़ी का ख़िताब मिलने के बाद नब्बे के दौर में खिलाड़ी टाइटल से कई फ़िल्में आयीं। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ऐसी ही फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के जोड़ीदार बने। शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी ने फीमेल लीड रोल निभाये। 

यह दिल्लगी- 1994- इस फ़िल्म के साथ अक्षय कुमार की यशराज फ़िल्म्स में एंट्री हुई। रोमांटिक फ़िल्म में अक बार फिर सैफ़ अली ख़ान अक्षय के साथ नज़र आये। इस लव ट्राएंगल में काजोल फीमेल लीड में थीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.