नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Covid 19 के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है और इस दौरान जारी है बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का मदद का सिलसिला भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सेलेब्स बढ़-चढ़कर पीएम केयर्स फंड में योगदान कर रहे हैं। शुरुआत अक्षय कुमार ने 25 करोड़ के साथ की थी। अब यंग जनरेशन के सेलेब्स ने भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान देना शुरू कर दिया है।
सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया है कि वो पीएम केयर्स और सीएम फंड के लिए दान कर रही हैं। हालांकि सारा ने राशि का खुलासा नहीं किया है। सारा ने लिखा है कि मैं पीएम केयर्स और सीएम रिलीफ़ फंड के लिए योगदान दे रही हूं। मैं सभी से गुज़ारिश कर रही हूं कि अपने स्तर से मदद करें। हरेक मदद मायने रखती है और एकजुटता ही इस महामारी से लड़ने की हमारी एकमात्र उम्मीद है।
View this post on Instagram
उधर, विक्की कौशल ने पीएम और सीएम रिलीफ़ फंड को एक करोड़ का योगदान देने का वचन दिया है। विक्की ने लिखा कि मैं ख़ुशक़िस्तम हूं कि अपने परिवार के साथ आरामदायक माहौल में बैठा हूं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इतने क़िस्मत वाले नहीं हैं। आपदा के इस वक़्त में मैं पीएम केयर्स और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान करने का वचन देता हूं। हम सब इसमें साथ हैं और साथ ही जीतेंगे। आइए एक स्वस्थ और दमदार भविष्य के लिए अपना सहयोग दें।
View this post on Instagram
इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स पीएम और सीएम रिलीफ़ फंड में अपना योगदान दे चुके हैं। शिल्पा शेट्टी, नाना पाटेकर, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, रणदीप हुड्डा, प्रभास समेत कई कलाकारों ने पीएम और सीएम फंड में आर्थिक योगदान दिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप