Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: ऋतिक के घर शिफ़्ट हुईं एक्स वाइफ सुज़ैन, जानिए क्या बोले राकेश रोशन

Coronavirus Lockdown तलाक़ के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन के संबंध ख़राब नहीं हुए। दोनों को कुछ ख़ास मौक़ों पर अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताते देखा गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 12:15 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:42 PM (IST)
Coronavirus Lockdown: ऋतिक के घर शिफ़्ट हुईं एक्स वाइफ सुज़ैन, जानिए क्या बोले राकेश रोशन
Coronavirus Lockdown: ऋतिक के घर शिफ़्ट हुईं एक्स वाइफ सुज़ैन, जानिए क्या बोले राकेश रोशन

नई दिल्ली, जेएनएन। दोशभर  में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इसका पालन करते हुए घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताने के लिए सुज़ैन ख़ान कुछ वक़्त के लिए ऋतिक रोशन के घर में शिफ़्ट हो गयी हैं। कुछ दिनों पहले दोनों ने बेटे रेहान का जन्मदिन भी मनाया। अब इस पर ऋतिक के पिता राकेश रोशन की प्रतिक्रिया आयी है।

loksabha election banner

ऋतिक और सुज़ैन बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जो तलाक़ के बाद भी एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े नज़र आते हैं। सुज़ैन के शिफ़्ट होने की जानकारी ऋतिक ने एक पोस्ट के ज़रिए दी थी। इस पोस्ट में सुज़ैन की तस्वीर शेयर करके ऋतिक ने लिखा था कि देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बच्चों से अलग रहने के बारे में सोचना एक पिता होने के नाते मेरे लिए अकल्पनीय है। सुज़ैन ने अपनी मर्ज़ी से अस्थायी रूप से अपना घर छोड़ी दिया है ताकि हमारे बच्चे लम्बे वक़्त के लिए डिस्कनेक्टेड ना रहें। ऋतिक ने को-पैरैंटिग में सहयोग देने के लिए सुज़ैन का शुक्रिया भी अदा किया। 

 

View this post on Instagram

. It is unimaginable for me, as a parent, to think of having to be separated from my children at a time when the country is practicing lockdowns. . It is heartwarming to see the world come together as one in this time of deep uncertainty and possibility of months of social distancing and potential lockdowns for several weeks perhaps . . While the world talks about humanity coming together, I think it represents more than just an idea especially for parents sharing custody of their kids. How to keep their kids close to them without infringing on the right of the other who also has an equal right to be with his/her children. . This is a picture of dear Sussanne (my ex wife) , who has graciously volunteered to temporarily move out of her home so that our children are not disconnected indefinitely from either one of us. . Thank you Sussanne for being so supportive and understanding in our journey of co-parenting. . Our children will tell the story we create for them. . I hope and pray that in order to safeguard the health of ourselves and our loved ones, we all find our way to express love, empathy, courage, strength with an open heart ❤️. . #beopen #bekind #bebrave #responsibility #coexist #empathy #strength #courage #oneworld #humanity #wecanfighththis #loveoverfear

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

सुज़ैन, ऋतिक के घर अपने शॉर्ट स्टे को एंजॉय कर रही हैं और अपनी पोस्ट के ज़रिए दिनचर्या के बारे में बात करती रहती हैं। माई क्वांरटाइन नोट्स टू सेल्फ़ नाम से सुज़ैन ने सेल्फ़ आइसोलेशन के दौरान अनुभवों को लिखना शुरू किया है। इस पोस्ट में सुज़ैन ने लिखा कि हमें अपनी आमदनी को स्थिर करने की ज़रूरत है। दूसरे लोगों की मदद भी करनी चाहिए। उन्हें सुरक्षा का एहसास करवाते रहें। यही वो गुण है, जो हमें जो बनना है, वो बनाता है। अपने घर में रहिए और अपने विचारों को सजाते रहिए। 

 

View this post on Instagram

My ‘Qurantivities’... notes to self.. April 1st 2020 Necessity is the mother of innovation. And when the mind is asked to be quarantined, it gives rise to a crazy amount of creativity. Almost like a little seed surging through the soil for that moment of sunlight. Day 8 of 21 day lockdown. Have a new found respect, for the person who invented FaceTime ( Roberto Garcia, the Apple engineer). Here we are living our lives, ‘Virtually’ doing the best we can to keep our work family and teams afloat. We need to stabilise their income, reach out and help to do our bit to each and every one of them. To give them a sense of security and support at this insecure moment in time. This is what will make us, the people that we want to be. Stay home, Stay safe and design your thoughts. @thecharcoalproject @thelabellife #workfromhome #persistence #dazedbutneverconfused #teamlabellife #teamcharcoal #humanityfirst #oneplanettoprotect ♥️🙏 #thanfulforhavingahome #tomorrowwillcome

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

ऋतिक और सुज़ैन के साथ आने से ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी ख़ुश हैं। स्पॉटबॉय से बातचीत में राकेश ने कहा- ऐसे मुश्किल वक़्त में सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और मददगार रहना चाहिए। 

बता दें कि 13 सालों की शादी के बाद ऋतिक ने 2013 में सुज़ैन के साथ अलग होने का एलान किया था। इसके एक साल बाद 2014 में दोनों को तलाक़ मिल गया था। हालांकि तलाक़ के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन के संबंध ख़राब नहीं हुए। दोनों को कुछ ख़ास मौक़ों पर अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताते देखा गया। फैमिली वेकेशन या बर्थडे के मौक़ों पर भी ऋतिक सुज़ैन साथ देखे गये। सोशल मीडिया के ज़रिए भी सुज़ैन लगातार ऋतिक को सपोर्ट और प्रमोट करती रही हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.