Move to Jagran APP

Children's Day 2019: बच्चों पर बनीं बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखकर आपको भी याद आ जाएगा बचपन

Childrens Day 2019 अब तक बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें बच्चों विषय पर बनाया गया है।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:20 AM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 11:20 AM (IST)
Children's Day 2019: बच्चों पर बनीं बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखकर आपको भी याद आ जाएगा बचपन
Children's Day 2019: बच्चों पर बनीं बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखकर आपको भी याद आ जाएगा बचपन

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में हमेंशा से ही बच्चों की जिंदगियों पर बनी फिल्मों को बढ़ावा दिया गया है। चाहे वो आमिर खान की तारे ज़मीन पर हो या चिल्लर पार्टी हर किड्स ओरिएंटेड फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है। आईए चिल्ड्रन्स जे के इस खास मौके पर देखते हैं बच्चों पर बनीं कुछ स्पेशल फिल्में।

loksabha election banner

1. तारे ज़मीन पर- साल 2007 में आई तारे ज़मीन पर फिल्म में आमिर खान ने टीचर का रोल निभाया था। इस फिल्म में दर्शन सफारी ने एक ऐसे बच्चे का रोल प्ले किया था जिसे पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाता है। फिल्म के गानों से लेकर कोन्सेप्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

 

View this post on Instagram

അധ്യാപക ദിനം അല്ലെ. . .ഒരു ഹിന്ദി സിനിമയെ കുറിച്ച് പറയാന്‍ ആണ് തോന്നുന്നത്. . .അമീര്‍ ഖാന്‍ ചിലപ്പോഴെങ്കിലും ഒരു അത്ഭുതം ആവുന്നത് ഇത് കൊണ്ടാണ്.. .'താരെ സമിന്‍ പര്‍'. . . .2007ലെ ഈ പടത്തെ കുറിച്ച് ചെറുതായി പറഞ്ഞു നിര്‍ത്താന്‍ കഴിയുന്നതല്ല. . .. ഇന്ത്യന്‍ സമൂഹത്തില്‍ ഒരു പഠനവൈകല്യം എത്ര സരളമായി, അലക്ഷ്യമായി ആണ് കൈകാര്യം ചെയ്യുന്നത് എന്ന് പറഞ്ഞു വയ്ക്കുന്നത് മാത്രമല്ല, അധ്യാപകര്‍ എന്നാ അധികാര സമൂഹം ഇന്ത്യന്‍ ആദ്യയന സമ്പ്രദായത്തില്‍ എത്ര നിരുത്തരവാദിത്വപരമായാണ്‌ പെരുമാറുന്നത് എന്ന് കൂടി കാണിച്ചു തരുന്ന മനോഹരമായ ചിത്രമാണ് താരെ സമീന്‍ പര്‍. . .. സിനിമയുടെ അന്ത്യത്തില്‍ എല്ലാവരെയും ഒരു ചിത്ര രചനയ്ക്ക് ക്ഷണിക്കുന്ന നായകന്‍ (അമീര്‍ ഖാന്‍), അതില്‍ ഇഷാന്‍ ഒരു ചിത്രം വരയ്ക്കുന്നു. ..അമീര്‍ ഖാനും ചിത്രം വരയ്ക്കുന്നു. . .അത് പരസ്പരം കോമ്പ്ലിമന്റ് ചെയ്യുന്നതിന്റെ ഒരു മനോഹാരിത ശങ്കര്‍ എഹ്സാന്‍ ലോയ് ഒരു മ്യൂസിക് പീസിലൂടെ ആണ് വരച്ചിടുന്നത്. . . എങ്ങനെ ഒക്കെ വിശ്വലി പരിഗണിച്ചാലും കുറ്റം പറയാന്‍ പറ്റാത്ത ഹിന്ദി സിനിമകളില്‍ ഒന്ന്. . .താരെ സമീന്‍ പര്‍ . . .Happy Teachers Day ©️Sreejith Parippayi #cinemaparadisoclub #cpc #happyteachersday #aamirkhan #tarezameenpar @_aamirkhan

A post shared by Cinema Paradiso Club (@cinemaparadisoclub_official) on

2. चिल्लर पार्टी- कॉमेडी और बच्चों की शरारतों से भरी फिल्म चिल्लर पार्टी में बच्चों की पूरी गैंग दिखाई गई है। फिल्म में बच्चों की मस्ती मज़ाक और शरारतों के अलावा बच्चों की परवरिश और अच्छी सीख पर भी ध्यान दिया गया है। साल 2011 फिल्म में कोई भी स्टारकास्ट ना होने के बावजूद चिल्लर पार्टी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

3. ब्लैक- अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्लैक में एक ऐसी बच्ची की कहानी दिखाई गई है जो सही तरह सुन और बोल नहीं पाती है। फिल्म में रानी मुखर्जी ने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। 2005 में आई इस फिल्म को हर किसी की खूब सराहना मिली थी।

4. छोटा चेतन- साल 1998 में आई फिल्म छोटा चेतन एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे एक जादूगरनी ने अपनी शक्तियों से बनाया है। जादूगरनी इस लड़के को चोरी करने के लिए बनाती है, लेकिन बाद में उस बच्चे की दोस्ती तीन अन्य बच्चों से हो जाती है।

5- मिस्टर इंडिया- अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया में कई सारे बाल कलाकारों को दिखाया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर बच्चों की परवरिश करते दिखते हैं। साल 1987 में आई इस फिल्म में बच्चों की शरारत से लेकर उनकी समझदारी और धेर्य दिया गया है। मैजिक बैंड वाली इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था।

 

View this post on Instagram

32yrs of Mr. India #sridevi #anilkapoor #amrishpuri #shekharkapur #aftabshivdasani #rajukhanchoreography #mrindiamovie #boneykapoor Miss Sridevi the most

A post shared by Nicky Bhatia (@nickybhatia) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.