Move to Jagran APP

Deepika Padukone को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, विनर लिस्ट में एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। एक्ट्रेस को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 26वें एनुअल क्रिस्टल अवॉर्ड के लिए चुना है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 09:28 AM (IST)
Deepika Padukone को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, विनर लिस्ट में एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस
Deepika Padukone को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, विनर लिस्ट में एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से चुना गया है। फोरम ने दीपिका को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा है और दीपिका 2020 की विनर्स लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं। दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस को लेकर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अब उन्हें दोवास में होने वाली वार्षिक बैठक में सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

इस अवॉर्ड के लिए दीपिका का नाम चयन किए जाने के बाद फोरम की ओर से कहा गया है कि पादुकोण एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेता, फैशन आइकन हैं मेंटल हेल्थ एंबेसडर हैं। पादुकोण को 2014 में अपने डिप्रेशन के बारे में पता चला था और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए प्रोफेशनल मदद ली थी। जून 2015 में, उन्होंने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आशा देने के लिए द लाइव लव लाफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) की स्थापना की थी।'

इस अवॉर्ड की घोषणा के बाद दीपिका ने सम्मान महसूस करते हुए कहा, 'इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं। डिप्रेशन आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है। वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है। यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है।'

 

View this post on Instagram

Rarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it’s journey... Chhapaak is all of that and more for me... Presenting the poster of #Chhapaak #AbLadnaHai @meghnagulzar @vikrantmassey87 @_kaproductions @foxstarhindi @mrigafilms

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

साथ ही दीपिका ने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले दुनियाभर के लाखों लोगों को यह पुरस्कार समर्पित किया। बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अगले साल फिल्म रिलीज होने वाली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.