एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित संग खाया वड़ा पाव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Madhuri Dixit And Tim Cook माधुरी दीक्षित ने सोमवार की शाम एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक (Apple Ceo Tim Cook) संग मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात बेहद खास रही। धक-धक गर्ल ने टिम कुक को मुंबई के वड़ा पाव खिलाया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Madhuri Dixit And Tim Cook: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन अदाकारा कुछ न कुछ पोस्ट करती है। वहीं सोमवार शाम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक (Apple Ceo Tim Cook) के साथ नजर आ रही है।
माधुरी ने टिम कुक को खिलाया वड़ा पाव
दरअसल, मंगलवार को मुंबई में ऑफिशियल एपल स्टोर ओपन होने जा रहा है, जिसके चलते टिम कुक इन दिनों मुंबई में है। सितारों की नगरी में टिम कुक की मुलाकात सेलेब्स से न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और मुंबई का फेमस वड़ा पाव भी खिलाया। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है। इस फोटो में दोनों हंसते हुए और वड़ा पाव को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता.'
टिम कुक ने फोटो की री-ट्वीट
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर टिम कुक ने फोटो री-ट्वीट कर लिखा, 'माधुरी दीक्षित मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद- यह बहुत स्वादिष्ट था।' सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग माधुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, वाह माधुरी आप इन्हीं छोटी-छोटी चीजों से दिल जीत लेती हैं।
Can’t think of a better welcome to Mumbai than Vada Pav! pic.twitter.com/ZA7TuDfUrv
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 17, 2023
दूसरे ने लिखा, अच्छा किया इन्हें वड़ा पाव खिला दिया...इनका पिज्जा खा-खाकर हम भी बोर हो गए। तीसरे ने लिखा, वेल डन माधुरी..हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा 'आईफोन तब भी सस्ता नहीं मिलेगा। बता दें कि इससे पहले 2016 में भी माधुरी दीक्षित और उनके पति की मुलाकात टिम कुक से हुई थी। तब भी टिम भारत के दौरे पर आए थे।
टिम कुक ने की अंबानी से मुलाकात
बता दें, सोमवार को टिम कुक मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एंटीलिया की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिनमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ऐपल चीफ के साथ नजर आए।
बांद्रा में होगी स्टोर की ओपनिंग
मुंबई के बीकेसी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह एपल स्टोर लॉन्च होगा। इसे एपल बीकेसी (Apple BKC) के नाम से जाना जा रहा है। कुक ने सोमवार शाम एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हैलो मुंबई! हम हमारे नए एपल बीकेसी में कल अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।' इस फोटो में टिम कुक के साथ स्टोर के कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। कंपनी की दो दिन बाद दिल्ली में भी एक आउटलेट खोलने की योजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।