Move to Jagran APP

Celebs Death In 2020 : सिनेमा के लिए 'मनहूस' रहा ये साल, 6 महीने में इन 45 फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

Celebs Death in 2020 साल 2020 में सिनेमा जगत से जुड़े कई लोग दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 01:29 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 02:41 PM (IST)
Celebs Death In 2020 : सिनेमा के लिए 'मनहूस' रहा ये साल, 6 महीने में इन 45 फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा
Celebs Death In 2020 : सिनेमा के लिए 'मनहूस' रहा ये साल, 6 महीने में इन 45 फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी 'मनहूस' साबित हो रहा है। जहां एक और कोरोना वायरस की वजह से इंडस्ट्री को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर सिनेमा जगत से जुड़े कई लोग दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। साल के शुरुआती 6 महीनों में कई सेलेब्स के निधन की खबरों ने फैंस को रुलाया, जो वाकई हैरान करने वाला है। अगर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की बात करें तो इन 6 महीनों में 45 कलाकारों का निधन हो चुका है।

loksabha election banner

इस लिस्ट में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने सुसाइड किया है जबकि कई ऐसे स्टार है, जिन्होंने सुसाइड किया है। जूम एंटरटेनमेंट की लिस्ट के अनुसार 45 से ज्यादा सेलेब्स दुनिया से रुखसत हो गए हैं। ऐसे में जानते हैं कि इस साल में हमनें किन-किन फिल्म हस्तियों को खो दिया...

सुशांत से लेकर इरफान तक... अभी भी मौजूद हैं इन सेलेब्स के अकाउंट, जानें- क्या था आखिरी ट्वीट?

सुशांत सिंह राजपूत- बॉलीवुड अभिनेता

चिरंजीवी सरजा- कन्नड़ एक्टर

वाजिद खान- म्यूजिक कम्पोजर

ऋषि कपूर- बॉलीवुड एक्टर

इरफान खान- बॉलीवुड एक्टर

प्रीता मेहता- टीवी एक्ट्रेस (सुसाइड)

बासु चटर्जी- फ़िल्ममेकर

मोहित बघेल- एक्टर

निम्मी- हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस

वेन्डेल रॉड्रिक्स- डिज़ाइनर

सेजल शर्मा- एक्ट्रेस (सुसाइड)

योगेश गौड़- रचनाकार

मनमीत ग्रेवाल- एक्टर

सचिन कुमार- एक्टर

साई गंडेवार- एक्टर

शफीक अंसारी- एक्टर (क्राइम पेट्रोल)

त्रिदीब घोष- (थिएटर एक्टर)

गोपालकृष्णन- तमिल एक्टर

जमीला मलिक- मलयालम एक्ट्रेस

जॉन कोट्टोली- एक्टर

विनय सिन्हा- खादुसर (अंजज अपना खुद)

पप्पुकट्टी भगवत्हर- मलयालम एक्टर

एएल राघवन- तमिल सिंगर

के आर सचिदानंदन- मलयालम निर्देशक

कुलथूर भास्करन नायर- मलयालम खादुएर्स

पद्मजा राधाकृष्णन- रचनाकार

तेजस परवतकर- एक्टर (मुंबई धीरज 26-11)

जागेश मुकाती- एक्टर (हंसी तो फंसी)

तापस पाल- बंगाली एक्टर

बैद्यनाथ बसक- सिमेटोग्राफर

अनिल सूरी- खादुसर

अनवर सागर- स्क्रीन राइटर (खिलाड़ी)

कृष कपूर- कास्टिंग डायरेक्टर (जलेबी)

रत्नाकर मतकारी- मराठी लेखक

शबराज- मलयालम एक्टर

माइकल मधु- कन्नड़ एक्टर

बुलेट प्रकाश- कन्नड़ एक्टर

सोनम शेरपा- सांग

ससी कलिंगा- मलयालम एक्टर

एमके अर्जुनन- म्यूजिक कंपोजर

परवई मुनियाम्मा- तमिल सिंगर

विसु- कॉलीवुड एक्टर

जयराम कुलकर्णी- मराठी एक्टर

इम्तियाज खान- टीवी एक्टर

संतू मुखोपाध्याय- बंगाली एक्टर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.