Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी की Ganesh Chaturthi में बला की खूबसूरत बन पहुंचीं तमन्ना भाटिया, करीना के लुक से भी नहीं हटेगी नजर

    देश की सबसे अमीर बिजनेस फैमिली अंबानी परिवार हर तरह के फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए जाना जाता है। चाहे होली हो या दिवाली या कोई भी अन्य फेस्टिवल अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में किसी चीज की कमी नहीं देखने को मिलती। इस बार भी गणेश चतुर्थी के उत्सव पर सजे एंटीलिया में इस परिवार की पार्टी की धूम देखने को मिली।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 07 Sep 2024 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंबानी फैमिली हर सेलिब्रेशन को बढ़चढ़ कर सेलिब्रेट करने के लिए जानी जाती है। इस साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई, जो कि कई दिनों तक चलने वाले किसी त्योहार से कम नहीं थी। वहीं, शादी के बाद राधिका की अंबानी फैमिली में पहली गणेश चतुर्थी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल अंबानी परिवार के एंटीलिया को इस फेस्विटल पर दुल्हन की तरह सजाया जाता है। इस बार बेटे की शादी के बाद उसके पहले गणेश उत्सव का ये सेलिब्रेशन हर बार से भी ज्यादा खास लग रहा था। अंबानी परिवार के गणेश उत्सव सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड शामिल है। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर आमिर खान तक, कई सितारों ने एंटीलिया पार्टी में बप्पा के दर्शन किए। तो देर किस बात की, चलिये देखते हैं सितारों से सजी इस शाम में कौन किस गेटअप में शामिल हुआ।

    करीना कपूर- सैफ अली खान

    बॉलीवुड के रॉयल कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस पार्टी में भी अपने बेस्ट और रॉयल अंदाज में पहुंचे। सैफ ने जहां मेरून-ऑफ व्हाइट शेट का स्टाइलिश धुती-कुर्ता पहना था, वहीं करीना ने मेरून कलर के सूट में एंट्री ली।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    आमिर खान-जुनैद खान

    इस पार्टी में आमिर खान ने अपने 'महाराज' बेटे जुनैद के साथ सिंपल लुक में शिरकत की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    सोनम कपूर

    सोनम कपूर ने सितारों से सजी ये शाम अपने पति के साथ अटेंड की। एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में बेहद सिंपल लेकिन गॉर्जियस नजर आईं। इस फैशन डीवा ने अपने लुक को लाइट मेकअप और बड़ी ईयररिंग्स के साथ पूरा किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    तमन्ना भाटिया 

    बॉलीवुड की गॉर्जियस 'स्त्री' तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने इस पार्टी में औरों से अलग और हटके लुक में शिरकत कर चार चांद लगाए। जहां अधिकतर एक्ट्रेस रेड कलर के सूट में नजर आईं, वहीं, तमन्ना ने पर्पल शेड लहंगे में इस ओकेजन को अटेंड किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    रेखा

    एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने हमेशा की तरह सिल्क साड़ी में इस पार्टी में शिरकत की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024 पर शिल्पा शेट्टी के घर बॉलीवुड का जमावड़ा, बिपाशा बसु ने दिखाई सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक