Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नकली है Hrithik Roshan और कपिल शर्मा के बाल? सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:21 PM (IST)

    काफी समय से मीडिया में इस तरह की अफवाह थी कि ऋतिक रोशन हेयर पैच लगाते हैं। कमाल राशिद खान ने भी उनका वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था- जब ऋतिक रोशन अपना हेयर पैच पहनना भूल गए। अब इन सभी सवालों का जवाब दिया है उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने जिन्होंने इन सभी बातों को महज एक अफवाह बताया।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन लगाते हैं हेयर पैच (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में काफी समय से ये खबर है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स हेयर पैच का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इनके बाल भी अच्छे सैलून में कटते हैं जहां मोटी फीस होती है। ज्यादातर बड़े सेलेब्स अपने बाल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के यहां जाकर कटवाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े-बड़े सेलेब्स के बाल काटते हैं आलिम

    चाहे वह विराट कोहली, रणबीर कपूर हों या फिर अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन सभी आलिम के बनाए स्टाइल पर नाज करते हैं। जहां कई लोगों को लगता है कि ज्यादातर अभिनेता विग या हेयर पैच पहनते हैं। वहीं इस बारे में आलिम ने एक इंटरव्यू में बात की।

    यह भी पढ़ें: 'मैं नया कृष हूं...' ऋतिक रोशन की Krrish 4 में एंट्री लेंगे Jackson Wang? के-पॉप सेंसेशन ने बताई अंदर की बात

    आलिम खुद लगाते हैं नकली बाल

    आलिम ने इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए कहा कि कहा कि इनमें से ज्यादातर सच नहीं हैं। आलिम ने ऋतिक के बालों और कपिल शर्मा के बारे में बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू में हंसते हुए कुबूल किया कि उनके खुद के बाल असली नहीं हैं।" आलिम ने कहा,"अगर मैं बात अभिनेताओं की करूं तो ये लोग विग या हेयरपीस नहीं पहनते हैं। मैं उनके साथ काम करता हूं और मुझे पता है।"

    मैं इस कभी नहीं छुपाता- आलिम

    सुमित ने आगे कहा, "मैं खुद उनके बाल काटता हूं। अगर वो नकली होते, तो कैमरे पर भी वैसे नहीं दिखते। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वॉर में ऋतिक का जो चॉपर वाला सीन है जिसमें वो स्टाइल में चॉपर से उतरते हैं और उनके बाल हवा में लहरा रहे हैं। यह सब असली और बेहतरीन क्वालिटी का है।" आलिम ने बताया कि उन्हें अक्सर इस तरह के मैसेज मिलते रहते हैं जिसमें कुछ सितारों के विग की तारीफ की जाती है। आलिम ने कहा कि लोग गलत समझते हैं जबकि नकली बाल वाला व्यक्ति मैं हूं और मैं इसे छिपाता नहीं हूं।

    ऋतिक की आने वाली फिल्म

    वहीं एक इंटरव्यू में ऋतिक ने खुद इस बारे में बात की थी जिसमें इस पर चर्चा हुई थी कि उनकी फैमिली में कई लोगों के बाल बहुत कम या हैं ही नहीं। एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा था कि उनका बेटा ऋतिक भी आगे चलकर गंजा हो सकता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी होंगी।

    यह भी पढ़ें: Rekha ने इस स्टार किड को होंठों पर गलती से कर लिया था किस, उम्र में 19 साल छोटा है एक्टर