Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival 2024 में पहुंचे 'हीरामंडी' के 'ताजदार', Taha Shah को देखते ही रो पड़े फैंस

    कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम इन दिनों हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड की गलियों में भी खूब देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस साल भी स्टार्स अपने ग्लैमर से लाइमलाइट जरूर चुरा है। कान्स में जहां ऐश्वर्या राय बच्चन कियारा आडवाणी उर्वशी रौतेला के लुक की चर्चा है वहीं हीरामंडी एक्टर ताहा शाह का जलवा भी कम नहीं है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 19 May 2024 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'हीरामंडी' एक्टर ताहा शाह

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2024: बॉलीवुड फैंस को उनका नया क्रश मिल चुका है। संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के 'नवाब ताजदार बलोच' (Taha Shah) अब नेशनल क्रश बन चुके हैं। वह देश ही नहीं, विदेश में भी छा गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2024) में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि फैंस की आंखों में आंसू तक आ गए। ये हम नहीं कह रहे, खुद ताहा शाह ने बताया है।

    विदेश में छा गए 'हीरामंडी' एक्टर

    'ताजदार, ताजदार, ताजदार...' कान्स में हर तरफ इस नाम की पुकार है। फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में ताहा शाह ने बताया कि उन्हें न सिर्फ अपने देश में, बल्कि फॉरेन में भी बेशुमार प्यार मिल रहा है। 'हीरामंडी' एक्टर ने कहा, ''मैं अभी मलेशिया के कुछ लोगों से मिला। उन्होंने खूब प्यार दिया।''

    ताहा शाह को देख रोने लगे फैंस

    उन्होंने कहा कि इस इंटरव्यू के ठीक पहले लड़कियों का एक ग्रुप था, जो उन्हें देख पागल हो गया था। वह खुशी के मारे चिल्ला रहे थे। अचानक मैंने उनकी ओर देखा और वो बोले,'ताजदार! ताजदार! ताजदार!' इतना ही नहीं, वो रोने भी लगे।''

    'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ'

    ताहा शाह ने कहा कि मैंने इस तरह का रिएक्शन पहले कभी नहीं देखा था। वो मेरे पास आए और उन्होंने फोटो और वीडियो लिए। मैं बहुत खुश हुआ। ये सब देखकर बहुत हैरानी भी हुई।

    यह भी पढ़ें: Cannes 2024: बालकनी में आराध्या के साथ ऐश्वर्या ने लिया धूप का मजा, एक्ट्रेस को देख बोले यूजर्स- चेहरे को क्या हुआ

    'हीरामंडी' में निभाया ये रोल

    ताहा शाह ने 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में ताजदार का रोल किया है, जो शाही मोहल्ले की तवायफ आलमजेब (शर्मिन सहगल) से प्यार करता है। लेकिन इंकलाब की आग भी उसके दिल में धधकती है। ताहा शाह की एक्टिंग काफी पसंद की गई है।

    यह भी पढ़ें: Cannes 2024 की डिनर पार्टी में 'बार्बी गर्ल' बनकर पहुंचीं Kiara Advani, कातिलाना लुक के आगे ऐश्वर्या भी फेल