Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Call My Agent की इस एक्ट्रेस ने 'गर्लफ्रेंड' के साथ की बोल्डनेस की सभी हदें पार, अपने रिस्क पर देखें ये PHOTOS

    हाल ही में अहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो एक लड़की के साथ लिपलॉक करती नजर आ रहीं हैं। अहाना ने सिर्फ लिपलॉक ही नहीं बल्कि काफी इंटिमेट सीन वाली फोटोज भी शेयर की हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Aahana Kumra Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिस पर सीरीज कॉल माय एजेंट इन दिनों काफी धूम मचा रही है। टॉप 10 में ट्रेंड करने वाली इस वेब सीरीज में अहाना कुमरा लीड रोल प्ले कर रहीं हैं। जी हां 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' से सनसनी मचाने वाली अहाना ने इस बार भी बहुत बोल्ड सीन दिए हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्ड सीन से चर्चा में आईं

    हाल ही में अहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो एक लड़की के साथ लिपलॉक करती नजर आ रहीं हैं। अहाना ने सिर्फ लिपलॉक ही नहीं बल्कि काफी इंटिमेट सीन वाली फोटोज भी शेयर की हैं। बता दें कि सीरीज में अहाना एक समलैंगिक का किरदार निभा रही हैं और उन्होंने अनुष्का साहनी के साथ बेहद हॉट सीन भी दिए हैं।

    फैंस हुए शॉक्ड

    अहाना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं इसे यहां छोड़ता हूं..... क्योंकि प्यार तो प्यार है..हमारे रास्ते में आने वाले सभी प्यार के लिए धन्यवाद! ये तस्वीरें देख अहाना के कुछ फैंस काफी शॉक्ड नजर आए। वो अहाना से कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि क्या आप भी लेस्बियन है? 

    View this post on Instagram

    A post shared by Aahana S Kumra :❦︎𝑨𝑴𝑨𝑳 𝑨𝑯𝑴𝑬𝑫❦︎ (@aahanakumra)

    बिकिनी फोटोज हुईं वायरल

    अहाना कुमरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वो अपने बोल्ड अवतार से आए दिन सुर्खियां बटोरती दिखाई दे जाती हैं। पिछले दिनों अहाना एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गईं थीं। अहाना ने अपने सोशल अकाउंट पर स्विमसूट मे बेहद हॉट तस्वीर शेयर की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aahana S Kumra :❦︎𝑨𝑴𝑨𝑳 𝑨𝑯𝑴𝑬𝑫❦︎ (@aahanakumra)

    सोशल मीडिया पर है बज

    इस फोटो में अहाना का अंदाज देखकर फैंस जमकर कमेंट्स करते दिखाई दिए। फोटो में अहाना ने अपनी फिटनेस जमकर फ्लॉन्ट करती हैं। वहीं उनके बोल्ड अंदाज से इंप्रेस होकर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं देते दिखाई देते हैं। वैसे इससे पहले भी फिल्म में अहाना काफी बोल्ड हो चुकीं हैं। उस समय भी इनके सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था।