Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Burna Boy Sidhu Moosewala Tribute: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर पर शोक प्रकट करते हुए स्टेज पर रो पड़े नाइजीरियन सिंगर बरना ब्वॉय, देखें भावुक वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:01 PM (IST)

    Burna Boy Sidhu Moosewala Tribute बरना ब्वॉय नाईजीरियन सिंगर हैl अब उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धाजंलि दी हैl बरना ब्वॉय इस अवसर पर रोते नजर आएl सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या की गई हैl

    Hero Image
    Burna Boy Sidhu Moosewala Tribute: बरना ब्वॉय ने श्रद्धांजलि दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Burna Boy Sidhu Moosewala Tribute: पंजाब के लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैl इसके बाद यह खबर देश-विदेश में फैल गई हैl सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से सिंगिंग इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गईl अब नाइजीरियन पॉप सिंगर बरना ब्वॉय ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लाइव कंसर्ट में श्रद्धांजलि दीl इस अवसर पर बरना ब्वॉय की आंखों से आंसू आ गएl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरना ब्वॉय ने अपनी परफॉर्मेंस सिद्दू मूसेवाला को डेडीकेट की हैं

    बरना ब्वॉय ने कहा कि वह अपनी परफॉर्मेंस सिद्दू मूसेवाला को डेडीकेट कर रहे हैंl इसके पहले बरना ब्वॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक प्रकट किया थाl तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'शायद हम अपना मिक्सटेप स्वर्ग में पूरा करेंगेl आपने मुझे प्रेरणा दी, जब कोई नहीं दे रहा थाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by sikhexpo.com ✪ (@sikhexpo)

    बरना ब्वॉय की श्रद्धांजलि को देखकर वहां पर उपस्थित दर्शक भी भावुक हो गए

    बरना ब्वॉय की श्रद्धांजलि को देखकर वहां पर उपस्थित दर्शक भी भावुक हो गएl वीडियो में बरना ब्वॉय को आंसू पूछते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने आसमान की ओर उंगली कर पोज भी दियाl इसके बाद वहां पर उपस्थित क्राउड उन्हें चियर्स करने लगाl गौरतलब है कि बरना ब्वॉय और सिद्धू मूसेवाला मिलकर एक न्यू मिक्सरटेप बनाने वाले थेl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidhu Moosewala (@sidhu_295_)

    सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई है

    सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके विलेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई हैl उनकी हत्या पंजाब पुलिस द्वारा 1 दिन पहले सुरक्षा कम करने के बाद की गई हैl हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थेl इस अवसर पर परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग भी की हैl सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद कई लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by naturema123 (@naturema123)