Move to Jagran APP

बड़ी बहन जान्हवी कपूर को देख खुशी कपूर को लगा था एक्टिंग का चस्का, 'धड़क' की शूटिंग के वक्त से ही सजों रही थीं सपना

खुशी कपूर के करियर के बारे में पूछे जाने पर बोनी कपूर ने बताया कि खुशी ने एक्टिंग करियर के बारे में सोचना तब शुरू किया जब उसकी बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ अपनी पहली फिल्म धड़क पर काम करना शुरू किया था।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 07:20 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 07:20 PM (IST)
बड़ी बहन जान्हवी कपूर को देख खुशी कपूर को लगा था एक्टिंग का चस्का, 'धड़क' की शूटिंग के वक्त से ही सजों रही थीं सपना
Boney Kapoor reveals Janhvi Kapoor inspired Khushi Kapoor, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्ममेकर जोया अख्तर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द अर्चीज' का फर्स्ट लुक जारी किया था। जिसके बाद से ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अग्स्तय नंदा और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर चर्चा में बने हुए हैं। अब खुशी के पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने बताया है कि खुशी की डेब्यू फिल्म के पीछे उनकी बड़ी बहन का हाथ है।

loksabha election banner

खुशी कपूर के करियर के बारे में पूछे जाने पर बोनी कपूर ने ईटाइम्स को बताया कि खुशी ने एक्टिंग करियर के बारे में सोचना तब शुरू किया था, जब उसकी बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ अपनी पहली फिल्म धड़क पर काम करना शुरू किया। बोनी ने कहा, "जान्हवी के 2018 में धड़क की शूटिंग शुरू करने के बाद खुशी ने एक्ट्रेस बनने की इच्छा व्यक्त की थी। इसलिए हमने उसे 2019 में न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल भेजा। अगर श्रीदेवी जिंदा होती, तो वह उसका समर्थन करती, जैसे उन्होंने जान्हवी का समर्थन किया।"

बता दें कि जान्हवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर नजर आए थे। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक है।

फिल्म की कहानी 1960 की आर्चीज कॉमिक बुक पर बेस्ड होगी। जो की एक म्यूजिकल जर्नी है। आर्चीज में आर्ची एंड्रयूज, जगहेड जोन्स, बेट्टी कूपर, वेरोनिका लॉज, रेगी मेंटल और सबरीना स्पेलमैन नाम के टीनएज कैरेक्टर्स शामिल हैं। कॉमिक बुक आर्चीज पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसका इंडियन वर्जन बनाया जाएगा।

'द आर्चीज' को फिल्ममेकर जोया अख्तर और रीमा कागती मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। जबकि जोया अख्तर फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं। फिल्म का निर्माण भी दोनों के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी फिल्म्स ग्राफिक इंडिया के तहत किया जा रहा है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2023 में रिलीज होगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.