Move to Jagran APP

बॉलीवुड फैक्ट्स: इन स्टार्स की मौत इंडिया से बाहर विदेश में हुई, देखें तस्वीरें

हास्य अभिनेता और निर्माता महमूद भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी मौत अपने देश से बाहर हुई थी।

By Hirendra JEdited By: Published: Mon, 27 Aug 2018 09:34 AM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 07:22 AM (IST)
बॉलीवुड फैक्ट्स: इन स्टार्स की मौत इंडिया से बाहर विदेश में हुई, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड फैक्ट्स: इन स्टार्स की मौत इंडिया से बाहर विदेश में हुई, देखें तस्वीरें

मुंबई। 'आनंद' फ़िल्म का एक फेमस संवाद है कि 'हम सब रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथों में है...हम में से कब, कौन और कैसे उठेगा, ये कोई नहीं बता सकता!' सच..यही तो फ़लसफ़ा है ज़िंदगी का! बॉलीवुड फैक्ट्स में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे स्टार्स के नाम जिनकी मौत देश से बाहर हुई है।

loksabha election banner

इस कड़ी में सबसे पहले बात महमूद की! महमूद ने अपनी कॉमेडी से ऐसी धाक जमायी कि एक वक़्त में बड़े-बड़े एक्टर्स उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने से डरने लगे। साठ के दशक में महमूद ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया था। ये वो दौर था जब महमूद के लिए फ़िल्मों में अलग सींस लिखे जाते थे। महमूद की यादगार फ़िल्मों में 'पड़ोसन', 'बॉम्बे टू गोवा', 'कुंवारा बाप', 'गुमनाम' हैं। 2004 में 23 जुलाई को महमूद का 72 साल उम्र में निधन हो गया। 71 वर्षीय महमूद अमेरिका के डनमोर, पेन्सिलवेनिया शहर में नींद में ही चल बसे थे। निधन से पहले वो लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे और उनकी सेहत ख़राब रहती थी। महमूद साहब का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था। 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फिर दिखा जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर का स्टाइल, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

हाल ही में 27 सितंबर को देव आनंद साहब की जयंती थी। देव साहब के जितने भी करीबी हैं उनके मुताबिक देव साहब हमेशा से यही चाहते थे कि उनकी मौत इंडिया से बाहर हो। इसके पीछे देव साहब का अपना एक तर्क यह था कि वो नहीं चाहते थे कि कोई उनकी डेड बॉडी देखे। उनकी इस सोच के पीछे का भाव यह था कि वो हमेशा अपने देश के लोगों के बीच उसी रूप में याद किये जाए जिस ज़िंदादिली से वो हमेशा नज़र आते रहे हैं! 

3 दिसंबर 2011 की रात देव साहब की मौत लंदन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। वह 88 वर्ष के थे। जब उन्होंने अंतिम सांस ली तब उनके पुत्र सुनील उनके पास थे। देव साहब का अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया था।

पिछले महीने ही 27 अगस्त को गोल्डन एरा के मशहूर गायक मुकेश की पुण्यतिथि मनाई गयी। 27 अगस्त 1976 को महज 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। अपनी गायकी से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले मुकेश आज भी अपने गाये गीतों से हमारे रूह में बसते हैं। क्या आप जानते हैं जब मुकेश का निधन हुआ तब वो अमेरीका के डेट्रॉयट शहर में थे। मुकेश वहां एक स्टेज प्रोग्राम में भाग लेने गए थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। यह पहला मौका था जब किसी बॉलीवुड से जुड़े किसी हस्ती की मौत देश से बाहर हुई थी।

आपको याद होगा साल के शुरुआत में ही जब दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की ख़बर आई थी तो बॉलीवुड ही नहीं देश भर में लोग श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से हैरान थे! हर कोई यही कह रहा है कि 54 साल की उम्र भी कोई उम्र होती है इस दुनिया को अलविदा कहने की। आप जानते हैं कि श्रीदेवी ने जब आखिरी सांसें लीं तो वो देश में नहीं थीं। बल्कि, वो दुबई में थीं जहां वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में भाग लेने गयी थीं। श्रीदेवी के निधन के दो दिनों के बाद उनका पार्थिव शरीर बड़ी ही मुश्किलों के बाद इंडिया लाया जा सका था।

यह भी पढ़ें: कितनी बदल गईं हैं डिंपल कपाड़िया, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

आपको बता दें कि श्रीदेवी से पहले दुबई ने दूसरी बार यह दर्द देखा है जब किसी बॉलीवुड स्टार्स की मौत वहां हुई। श्रीदेवी से पहले विख्यात अभिनेता फ़ारूख़ शेख ने भी अपनी अंतिम सांसें दुबई में ही ली थीं। 27 दिसंबर 2013 ही वह मनहूस तारीख है जिस दिन फ़ारूख़ शेख के दिवंगत हो जाने की ख़बर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से आई थी। 65 वर्षीय अभिनेता वहां एक कंसर्ट में भाग लेने के लिए गए थे, जहां दिल का दौरा पड़ जाने से उनकी मौत हो गयी। फ़ारूख़ शेख का पार्थिव शरीर निधन के अगले दिन ही इंडिया आ सका था, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बहरहाल, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आज ये सब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन अपने कामों से, अपने निभाए गए किरदारों से, अपनी फ़िल्मों से पीढ़ियों तक मौजूद रहेंगे और इनके चाहने वाले हर दौर में जन्म लेते रहेंगे! 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.