Move to Jagran APP

Kareena Kapoor ने बहन करिश्मा कपूर संग बचपन की यादों को शेयर करने के साथ की खास अपील

करीना ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया जिसमें वे अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रही हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 02:48 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 02:48 PM (IST)
Kareena Kapoor ने बहन करिश्मा कपूर संग बचपन की यादों को शेयर करने के साथ की खास अपील
Kareena Kapoor ने बहन करिश्मा कपूर संग बचपन की यादों को शेयर करने के साथ की खास अपील

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उनके फैंस और फैमिली ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को बेहद खास तरीके से विश किया। करीना ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जिसमें वे अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बचपन की यादें काफी अच्छी हैं लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता। ऐसे में उन्होंने लोगों से दुनियाभर के गरीब बच्चों की भलाई के लिए दान करने की अपील की।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Some of my happiest memories are from my childhood, which shaped me into what I am today. But that’s not so for many children around the world who miss out on a safe, healthy and happy childhood. The #COVID-19 pandemic is only going to make it worse. UNICEF is providing urgent and lifesaving support for vulnerable children. I have seen their work and have donated to support their cause of saving precious lives. Join me and support the #ChildhoodChallenge by sharing your happiest childhood memories and donate to @unicefindia the amount equal to the year you were born in. By taking part in this challenge you can help avoid a lasting crisis for children. Click on the link in bio to donate.

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

तस्वीर में करीना अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ कुर्सी पर बैठकर खाना खाते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'आज मैं जो हूं, वह बचपन की उन खूबसूरत यादों की वजह से हूं, जिसमें मेरे जीवन को एक आकार दिया है। लेकिन कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्हेंं सुरक्षित और हेल्दी वातावरण नहीं मिल रहा है। कोविड-19 की वजह से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। ऐसे में यूनिसेफ इंडिया में डोनेट करें। यूनिसेफ कमजोर बच्चों को तत्काल और जीवनरक्षक सहायता प्रदान कर रहा है। अपने खुशहाल बचपन से जुड़ी यादों को साझा करें और हैशटैग चाइल्डहुड चैलेंज को सपोर्ट करें? करीना ने लोगों से अपने जन्म वर्ष के बराबर यानी जिस वर्ष में पैदा हुए उतनी धनराशि यूनिसेफ इंडिया को दान करने की अपील की है।' बता दें कि करीना कपूर को साल 2014 में यूनिसेफ (यूनाइटेज नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड) की सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया गया था। तब से ही वे इस वैश्विक संस्था से जुड़ी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

I love this... ❤️❤️❤️❤️❤️ #repost . . @kareenakapoorkhan To the most purest, most precious love ever! My sister, my second mother and my best friend..To the ultimate Diva.. Happy birthday Lolo @therealkarismakapoor!❤️ May our morning phone chats last forever ❤️

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

इससे एक दिन पहले गुरुवार को करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर करीना ने उन्हें विश करने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। जिनमें उनके बचपन और कुछ पॉपुलर फिल्मों की झलक दिखी थी। इसइस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, 'मेरा अबतक का सबसे ज्यादा शुद्ध और कीमती प्यार। मेरी बहन, मेरी दूसरी मां और मेरी बेस्ट फ्रेंड। अल्टीमेट दीवा लोलो करिश्मा कपूर को हैप्पी बर्थडे। काश हमारी मॉर्निंग फोन चैट हमेशा चलती रहे।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.