Move to Jagran APP

फैमिली शो के वादे के साथ शुरू हुआ बिग बॉस

रियलिटी शो बिग बॉस का छठा सीजन रविवार से शुरू हो गया। सलमान खान की मेजबानी में शो बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो इस वादे के साथ शुरू हुआ। पिछले कुछ सीजन से विवादों के घेरे में आए बिग बॉस ने शो शुरू होते ही दावा किया कि इस बार यह महज एक पारिवारिक एंटरटेनिंग शो होगा। इसके साथ ही 15वें मेहमान पर बरकरार सस्पेंस भी खत्म हो गया। इस खास मेहमान का नाम है - काशिफ कुरैशी।

By Edited By: Published: Mon, 08 Oct 2012 08:36 AM (IST)Updated: Mon, 08 Oct 2012 03:50 PM (IST)
फैमिली शो के वादे के साथ शुरू हुआ बिग बॉस

नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस का छठा सीजन रविवार से शुरू हो गया। सलमान खान की मेजबानी में शो बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो इस वादे के साथ शुरू हुआ। पिछले कुछ सीजन से विवादों के घेरे में आए बिग बॉस ने शो शुरू होते ही दावा किया कि इस बार यह महज एक पारिवारिक एंटरटेनिंग शो होगा। इसके साथ ही 15वें मेहमान पर बरकरार सस्पेंस भी खत्म हो गया। इस खास मेहमान का नाम है - काशिफ कुरैशी।

loksabha election banner

सूत्रों ने बताया कि सलमान खान इस बार हफ्ते में दो बार बिग बॉस के घर में आएंगे। शो की शुरुआत में सलमान खान बिग बॉस के घर में घुसे और लोगों को घर के बारे में बताया। इस बार बिग बॉस के घर में दाखिल होने वालों में गायक दिलेर मेहंदी, क्रिकेट खिलाड़ी एवं सासद नवजोत सिंह सिद्धू, विवादित कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, छोटे पर्दे की कलाकार उर्वशी ढोलकिया और सपना भवनानी हैं। इस बार कम विवादित किरदारों को शो में शामिल किया गया है। कई किरदारों की हिस्सेदारी को लेकर काफी मतभेद था, लेकिन रविवार को शो के शुरू होते ही पर्दा उठ गया।

बिग बॉस के छठे संस्करण में नवजोत सिंह सिद्धू, साना खान, व्रिजेश हीरजी, संपत पाल, उर्वशी ढोलकिया, अष्का गोराडिया, दिनेश यादव, सपना भवनानी, डेलनाज पॉल, असीम त्रिवेदी, सायांतनी घोष, राजीव पॉल, निकेतन मधोक, करिश्मा कोटक और एक आम आदमी शिरकत कर रहा है।

इस बार कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बिग बॉस का घर होगा, जहा प्रतिभागी रहने वाले हैं। इसका क्षेत्रफल अब तक के सीजन में सबसे बड़ा है। इस विशालकाय बंगले का निर्माण बॉलीवुड के मशहूर सेट डिजाइनर साबू शेरिल ने किया है। पिछली बार घर में तकरीबन 50-55 कैमरे लगे थे। इस दफा घर को 70 कैमरों से लैस किया गया है।

साबू के मुताबिक, घर में सभी बाशिदों के लिए पर्याप्त जगह के साथ दो अलग विशाल कमरे होंगे। घर के मुखिया के लिए अलग कमरा होगा, जो हर सुविधा से लैस होगा। खुली जगह की विशेष सुविधाएं होंगी। बिस्तरों को सूरजमुखी के फूल के डिजाइन में लगाया गया है। अगर कोई प्रतिभागी अलग होना चाहता है तो पंखुड़ियों को अलग-अलग कर सकता है। कन्फेशन रूम का कायाकल्प किया गया है। उबाऊ अंधकारमय कमरे के बजाय मैटेलिक फिनिश के साथ इसे अधिक भविष्यवादी रूपरंग वाला बनाया गया है। इनके अलावा पहली बार स्वीमिंग पूल के पास हैंडपंप, बंदर और मछलिया भी होंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.