Namrita malla Video: पवन सिंह के साथ लाल घाघरा में स्पेशल नंबर करती नजर आएंगी नम्रता मल्ला, देखें बोल्ड फोटोज
Namrita malla Video नम्रता मल्ला ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर किए हैl इसमें उन्हें बोल्ड अंदाज में पवन सिंह के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता हैl नम्रता मल्ला का बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना कर गया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Namrita malla Video: नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ स्पेशल नंबर करते देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि नम्रता मल्ला और पवन सिंह की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही हैl नम्रता मल्ला ने इस अवसर पर लाल कलर का ब्लाउज और घाघरा पहन रखा हैl वहीं पवन सिंह ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैंl दोनों 2 तस्वीरों में दिलकश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैंl
नम्रता मल्ला भोजपुरी गाने लाल घाघरा में पवन सिंह के साथ नजर आएंगी
नम्रता मल्ला ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'भोजपुरी सॉन्ग पवन सिंह लाल घाघराl' इससे यह पता चलता है कि नम्रता मल्ला जल्द भोजपुरी गाने लाल घाघरा में पवन सिंह के साथ नजर आएंगीl नम्रता मल्ला की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 7000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं तस्वीरों पर 190 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर सुपर, वाओ, हॉट लुकिंग बॉस, सुपर भाई पवन सिंह, लव यू जान, ऑलवेज माई फेवरेट, लुकिंग हॉट जैसे कमेंट किए हैंl
नम्रता मल्ला अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं
नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl हाल ही में उन्होंने टू पीस बिकिनी पहन इंग्लिश गाने पर बोल्ड डांस किया थाl उनका यह वीडियो काफी पसंद किया गया थाl नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैंl इसमें वह अपना स्लिम और टोंड फिगर दिखाती नजर आती हैl हाल ही में उन्हें बिकिनी पहने वीडियो बनाते हुए देखा गया थाl इसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीl
नम्रता मल्ला भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं
नम्रता मल्ला भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैंl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उनके इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।