भोजपुरी क्वीन Monalisa ने खरीदी एक महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
भोजपुरी क्वीन Monalisa अपनी आई नई गाड़ी का स्वागत हंसते हुए कर रही हैंl उनके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर नई कार खरीदने की घोषणा की हैl इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैंl इसमें वह कुछ कलाकारों के साथ मिलकर अपनी आई नई गाड़ी का स्वागत हंसते हुए कर रही हैंl उनके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक हैंl
मोनालिसा ने इस मौके पर इन्स्टाग्राम पर अपनी ख़ुशी शेयर करते हुए लिखा है,’वह स्टाइल के साथ आई हैंl सपने सही में सच होते हैंl’ इसके बाद उन्होंने इसके लिए भगवान का आभार व्यक्त किया हैंl गौरतलब है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैंl उनके द्वारा किए गए डांस नंबर्स बहुत वायरल होते हैंl उनके चाहनेवालों की संख्या भी अच्छी खासी हैंl
View this post on Instagram
इसके बाद मोनालिसा को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गयाl भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने मोनालिसा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैंl मोनालिसा ने ऑडी Q3 खरीदी हैंl इसकी एक्स शो रुम की कीमत 45 लाख बताई जा रही हैंl यह गाड़ी कई सुविधाओं से सुसज्जित हैंl
View this post on Instagram
#congratulations & welcome to the #audifamily ..@aslimonalisa @thaneaudi @modinidhi18 @mansi_1025
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez के Instagram पर चाहनेवालों की संख्या हुई 3 करोड़, ऐसे जाहिर की ख़ुशी
आपको जानकारी दे दे कि इस समय मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने अपना पूरा ध्यान स्टार प्लस टीवी पर आने वाले शो पर लगा रखा है। इस शो में मोनालिसा एक डायन की भूमिका में हैं जिसका नाम मोहना होता है। मोनालिसा को असली पहचान बिग बॉस के घर में जाने के बाद ही मिली। इसी शो के बाद मोनालिसा को एकता कपूर के शो का ऑफर आया थाl मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।