Move to Jagran APP

भारती सिंह की बढ़ी मुसीबत, कपिल शर्मा शो से हटाने की उठी मांग, विरोध में उतरे हजारों

भारती को लेकर Change.Org पर एक पेटिशन वायरल हो रही है जिसमें भारती को द कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग हो रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 12:48 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 12:48 PM (IST)
भारती सिंह की बढ़ी मुसीबत, कपिल शर्मा शो से हटाने की उठी मांग, विरोध में उतरे हजारों
भारती सिंह की बढ़ी मुसीबत, कपिल शर्मा शो से हटाने की उठी मांग, विरोध में उतरे हजारों

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और डायरेक्टर फराह खान पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था। हालांकि बवाल बढ़ता देख निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और रवीना टंडन ने माफी मांग ली थी। इसी बात से राखी सावंत काफी आहत हुई हैं। लेकिन भारती सिंह की मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। अब भारती को 'कपिल शर्मा शो' से बाहर करने की मां सोशल मीडिया पर की जा रही हैं। 

loksabha election banner

इस शख्स ने की पेटिशन की शुरूआत

अपको बता दें कि भारती को लेकर Change.Org पर एक पेटिशन वायरल हो रही है, जिसमें भारती को 'द कपिल शर्मा शो' से निकालने की मांग हो रही है। पेटिशन की शुरुआत एंड्रू डेविड नाम के शख्स ने की है। इस पेटिशन के तरत अबतक 7,167 से ज्यादा हस्ताक्षकर हो चुके हैं। वहीं 7,500 हस्ताक्षकर की मांग पेटिशन में की गई है। इस पेटिशन में लिखा गया है, 'पूरी दुनिया दिसंबर में क्रिसमस मना रही थी, जब तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने Hallelujah ( प्रभु की स्मृति करना या खुशी जताना ) शब्द का बैक बेंचर नाम के शो पर मजाक उड़ाया। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बंद हो।'

 

View this post on Instagram

To Err is human .. to forgive divine. ♥️YOUR EMINENCE CARDINAL OSWALD GRACIOUS.. your blessings meant the world.

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

रवीना-फराह ने माफी मांग बचाया खुद को

डायरेक्टर फराह खान ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई हैं जिसमें वह फादर का हाथ थामें नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था। मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी।'

इसके साथ ही रवीना टंडन ने भी एक वीडियो शेयर कर फैंस से कुछ अपील की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था, 'कृपया इस लिंक को ना देखिए. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे किसी धर्म का अपमान करना कहा जाए। हम तीनों यानी फराह, मैं और भारती की किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी। लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.