Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान की हिट हीरोइन भाग्यश्री 49 की उम्र में भी दे रही हैं आज की हीरोइनों को टक्कर, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    आज भी भाग्यश्री अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और उस पर लगातार वर्कआउट करती रहती हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Sun, 17 Jun 2018 07:01 AM (IST)
    सलमान ख़ान की हिट हीरोइन भाग्यश्री 49 की उम्र में भी दे रही हैं आज की हीरोइनों को टक्कर, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    मुंबई। सलमान ख़ान इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'रेस 3' के प्रमोशन में बिजी हैं! 'रेस 3' इसी शुक्रवार ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म को लेकर सलमान के फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 'रेस 3' में सलमान के साथ जैकलिन फर्नांडिस नज़र आ रही हैं साथ ही इस फ़िल्म में डेज़ी शाह भी हैं! इन सबके बीच हम बात कर रहे हैं सलमान की एक बेहद पुरानी अभिनेत्री भाग्यश्री की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान के साथ 'मैंने प्यार किया' जैसी ज़बरदस्त हिट फ़िल्म से डेब्यू करने वाली भाग्यश्री लंबे समय से फ़िल्मों से दूर हैं लेकिन, उनका ग्लैमर कहीं से भी कम नहीं हुआ है। उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं। 49 साल की उम्र में भी वो काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं! सोशल मीडिया की स्टार हैं भाग्यश्री। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें वहां शेयर करने को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं! आइये इन तस्वीरों में देखते हैं उनका टशन! 

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान की रेस 3 देखने पत्नी संग पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, देखें स्पेशल स्क्रीनिंग की ये 7 तस्वीरें 

     

     

     

    And here come the rains..... #baarish #mumbaimonsoon #monsoon #rain #lifeisbeautiful #rain Photography by @frontrowgypsy @makeupbyriddhima Outfit by @mohinichabria

    A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on

    इन तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि वो एक रॉयल ज़िंदगी जीती हैं और ऐसा हो भी क्यों नहीं, आख़िर भाग्यश्री एक राज घराने परिवार से जो आती हैं। उनकी पर्सनालिटी से उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। गौरतलब है कि उन्होंने साल 1990 में कारोबारी हिमालय दासानी से शादी कर ली थी! 

     

     

     

    Its getting hotter!!! #summervibes #summer #weekend #pictureperfect #lifeisgood #

    A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on

    भाग्यश्री के दो प्यारे बच्चे हैं। 23 साल का बेटा अभिमन्यु और 21 साल की बेटी अवंतिका। इस फोटो में आप उनके साथ बेटी अवंतिका को देख सकते हैं।

    'मैंने प्यार किया' के लिए भाग्यश्री ने बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का फिल्मफेयर भी जीता था लेकिन, शादी के बाद फ़िल्मों से उनकी दूरी ने एक तरह से उनके कैरियर पर ब्रेक लगा दिया! हालांकि, साल 2001 में प्रदर्शित फ़िल्म 'हेल्लो गर्ल्स' के जरिये भाग्यश्री ने एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिलहाल वो खुलकर अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं और खूब ट्रेवल भी करती हैं।

    क्या आप जानते हैं भाग्यश्री ने भोजपुरी,मराठी और तेलगु फ़िल्मों में भी अभिनय किया। लेकिन, वो स्टारडम फिर उन्हें कभी न मिल सका जो उन्होंने ' मैंने प्यार किया' से हासिल की थी। लेकिन, आज भी भाग्यश्री अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और उस पर लगातार वर्कआउट करती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: गुमनामी में खो चुकी इस अभिनेत्री ने कभी दुनिया को सिखाई थी आशिकी, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना मुश्किल

    बहरहाल, आपको बता दें कि 2014-2015 में भाग्यश्री छोटे पर्दे के सीरियल 'लौट आओ त्रिशा' में दिखीं। यह सीरियल काफी लोकप्रिय रहा। इसके अलावा वह 2009 में 'झलक दिखला जा' में बतौर प्रतियोगी नज़र आ चुकी हैं।