XXX Series से पहले इन विवादों को लेकर उछल चुका है एकता कपूर का नाम, कॉन्ट्रोवर्सी से रहा चोली दामन का रिश्ता
Before XXX Web Series Ekta Kapoor sparked controversy for these reasons फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं लेकिन ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी एकता कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Before XXX Web Series Ekta Kapoor sparked controversy for these reasons: ऑल्ट बालाजी की मालकिन और प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सीरीज में कुछ आपत्तिजनक सीन्स के कारण साल 2020 में उन पर बिहार के बेगूसराय में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे लेकर बीते दिन कोर्ट ने एकता को फटकार लगाई और कहा कि 'वह यंग जनरेशन का दिमाग गंदा कर रही हैं। यह किस तरह का कॉन्टेंट है, जो वह पब्लिक के सामने परोस रही हैं।' हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब एकता का नाम किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा है।
एकता कपूर अब तक कई बार विवादों के फेर में उलझ चुकी हैं। फिल्मों और सीरीज में आपत्तिजनक कॉन्टेंट के अलावा वह कई बार स्टार्स संग अपनी लड़ाई को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। ऐसे में एकता के नाम से कई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई हैं, जिनकी एक लिस्ट बनाई जा सकती है। आइए एकता के कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में जानते हैं,
सीरियल जोधा-अकबर की कॉन्ट्रोवर्सी
जोधा अकबर एकता का पहला शो है जो तब विवादों में आ गया था, जब राजपूत क्षत्रिय अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा ने यह कहते हुए विरोध किया था कि यह धारावाहिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखा रहा है। सीरियल जोधा द्वारा अपने पिता के राज्य को बचाने के लिए अकबर से शादी करने के बारे में गलत जानकारी पेश कर रहा है। सभा ने शो को ऑफ एयर करने की भी मांग की थी। प्रदर्शनकारियों ने एकता का पुतला भी फूंका।
रागिनी एमएमएस 2 को लेकर मचा था बवाल
फिल्म रागिनी एमएमएस को लेकर भी खूब बवाल मचा था। एकता की इस फिल्म में सनी लियोनी मुख्य किरदार में थीं। फिल्म में सनी के बोल्ड सीन के अलावा धर्म के इस्तेमाल पर बखेड़ा खड़ा हो गया था। हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से रागिनी एमएमएस 2 पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था।
स्मृति ईरानी संग झगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एकता कपूर का क्योंकि सास भी कभी बहू की स्टार स्मृति ईरानी से भी झगड़ा हुआ था और बात इतनी बड़ गई थी कि वह उन्होंने साल 2007 में टीवी का टॉप रेटेड शो क्योंकि सास भी कभी बहू को छोड़ दिया। जिसके बाद एकता ने गौतमी कपूर के रूप में स्मृति का रिपलेस ढूंढा। हालांकि, शो की रेटिंग गिरती चली गई। जिसके बाद मेकर्स ने स्मृति को वापस लाने की कोशिश की। स्मृति को फिर से एकता के प्रमोशनल शो एक थी नायिका का हिस्सा बनने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।