नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी दैनिक जागरण के इंस्टाग्राम पर आज दोपहर 3:00 बजे लाइव आई थीl इस मौके पर उन्होंने जागरण के पाठकों और दर्शकों से बात भी कीl फैंस को भी अपने प्रश्न सीधे पल्लवी जोशी से पूछने का अवसर मिलाl पल्लवी जोशी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और वह कई शो भी होस्ट कर चुकी हैl वह पिछली बार फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में नजर आई थीl
यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के निधन पर आधारित थीl इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया थाl पल्लवी जोशी वर्तमान में बीसीसीसी की भी सदस्य हैंl इसका पूरा नाम ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल है, जो टीवी पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई करता हैl इस काउंसिल में पल्लवी जोशी के अलावा विक्रमजीत सेन भी है और वह इसके अध्यक्ष भी हैंl
View this post on Instagram
BCCC सदस्या पल्लवी जोशी करेंगी डिजिटल कंटेंट पर बात @iambuddhafoundation
पल्लवी जोशी का भारतीय फिल्मों में एक लंबा इतिहास रहा हैl उन्होंने कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई हैंl पल्लवी जोशी से डिजिटल कंटेंट को लेकर बात की जाएगीl गौरतलब है कि डिजिटल पर अपलोड होने वाले कंटेंट को लेकर विवाद भी हैंl इसके चलते बीसीसीसी सदस्या होने के चलते डिजिटल पर उनकी क्या राय हैl इस बारे में फिल्म अभिनेत्री से दर्शकों को पूछने का अवसर भी मिलेगा। ताशकंद फाइल्स में पल्लवी जोशी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, सीता बसु प्रसाद, मंदिरा बेदी, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका थीl
View this post on Instagram
यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म थीl जो भारतीय राजनीति के सबसे बड़े कवर अप को उजागर करती हैl इस फिल्म का निर्देशन करने वाले विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर आगे काम कर रहे हैंl पल्लवी जोशी ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया हैl इसके अलावा वह कई अपने पति के फाउंडेशन 'द बुद्धा फाउंडेशन' से भी जुड़ी हुई हैंl वह दर्शकों से बात करने के लिए आतुर थीl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप