Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृणाल ठाकुर के साथ रिलेशन में हैं Badshah? डेटिंग की अफवाहों के बीच बोले रैपर- 'सिक्का उछाला गया है...'

    बादशाह अपने गानों की वजह से यंगस्टर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। फैंस उनके रैप सॉन्ग पसंद करते हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया जहां बी टाउन के तमाम सितारों ने शिरकत की। बादशाह भी इस पार्टी का हिस्सा रहे। यहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक एक्ट्रेस का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 13 Nov 2023 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Mrunal Thakur, Shilpa Shetty and Badshah. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेन डेस्क, नई दिल्ली। फेमस रैपर और सिंगर बादशाह के गाने चार्टबीट नंबर्स पर हमेशा टॉपर बने रहते हैं। गानों के अलावा बादशाह अपने रिलेशंस को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उनके लाइमलाइट में होने की वजह यही है। इन दिनों रैपर का नाम बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। उधर, डेटिंग रयूमर्स के बीच रैपर ने एक पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ बादशाह का वीडियो

    हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बी टाउन सितारों का जमावड़ा देखने को मिल। शिल्पा की पार्टी में सुष्मिता सेन से लेकर आज की जनरेशन के एक्ट्रेस शामिल हुए। इसी पार्टी में बादशाह ने भी शिरकत की, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

    शिल्पा की पार्टी से बादशाह का वीडियो वायरल

    छोटी दीवाली पर शिल्पा ने दीवाली पार्टी रखी। बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं। उन्होंने शिल्पा शेट्टी और मृणाल ठाकुर के साथ पोज दिया। वहीं, पार्टी से उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह मृणाल ठाकुर का हाथ थामें देखे जा सकते हैं।

    एक दूसरे को डेट कर रहे बादशाह और मृणाल?

    मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बादशाह और शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीर शेयर किया। इसके कैप्शन में इन्होंने 'दो फेवरेट' लिखा। रैपर ने मेडल की स्टोरी को अपने अकाउंट पर रिपोस्ट किया है। इसी के साथ बादशाह और मृणाल का वीडियो इस पार्टी से वायरल हो रहा है।

    दोनों को हाथ था में बाहर निकलता देख इनकी डेटिंग की चर्चा शुरू हो गई है।

    डेटिंग रयूमर्स के बीच बादशाह ने किया ये पोस्ट

    डेटिंग रयूमर्स की बीच बादशाह ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है।'

    बता दें कि दिवाली पार्टी में मृणाल ने अपने लुक को कम मेकअप में पूरा किया। ओलिव ग्रीन एथेनिक लहंगे में मृणाल बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, बादशाह ब्लैक कलर के पारंपरिक परिधान में हैंडसम लग रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Diwali पर रोमांटिक हुए रणवीर- दीपिका, अजय देवगन ने फनी अंदाज में मनाया त्योहार, शिल्पा-अक्षय ने भी दिखाई झलक