Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमरत क्यों नहीं बोल रहीं? Abhishek Bachchan संग नाम जुड़ने पर करीबी ने बताई सच्चाई, परिवार करेगा कार्रवाई

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:09 PM (IST)

    Nimrat Kaur का नाम इन दिनों हेडलाइंस में छाया हुआ है। वजह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ उनका नाम जुड़ना है। बीते दिनों से ये खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन ने निमरत कौर की वजह से ऐश्वर्या राय से दूरी बनाई है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है। इस पर परिवार के एक करीबी सूत्र का बयान आया है।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन और निमरत कौर, फिल्म दसवीं

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्तों में काफी लंबे समय से दरार देखने को मिल रही है। कई पब्लिक इवेंट्स पर ये एक्टर्स एक दूसरे से अलग थलग नजर आए। इसके अलावा हाल ही में ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर भी अभिषेक बच्चन की ओर से कोई पोस्ट नहीं किया गया था। इन सभी बातों ने इस अफवाह को और हवा दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज है बच्चन परिवार?

    इसके बाद से अभिषेक बच्चन का नाम उनकी दसवीं की को-स्टार निमरत कौर के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि परिवार और खुद अभिषेक-ऐश्वर्या ने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई है। अब बच्चन परिवार के एक करीबी ने इन सभी बातों पर रिएक्ट किया और इन्हें बेफिजूल बताया। उसका कहना है कि परिवार पर भी इन सभी बातों का असर पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'वो शादीशुदा है, कुछ कहूंगी तो', Abhishek Bachchan संग डेटिंग रूमर्स के बीच चर्चा में Nimrat Kaur का ये बयान

    अभिषेक की लाइफ में बहुत कुछ चल रहा है

    बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अभिषेक और निमरत के रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों का सच बताया है। सोर्स ने कहा कि निमरत और अभिषेक के रिश्ते में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया और बकवास बताया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभिषेक की लाइफ में इस वक्त बहुत कुछ चल रहा है जिसकी वजह से वो इस पूरे मामले पर चुप्पी बनाए हुए हैं लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि क्यों निमरत ने इन सभी खबरों को झूठा नहीं बताया और इस पर बात नहीं की।

    सूत्र ने कहा कि इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। हमें हैरानी है कि उस महिला ने खंडन क्यों नहीं किया। अभिषेक चुप हैं क्योंकि इस समय उनके जीवन में पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है। उन्हें किसी भी विवाद से पूरी तरह बाहर रहने की सलाह दी गई है।

    हल्के में ना लें अभिषेक की चुप्पी

    रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अभिषेक उन लोगों में से बिल्कुल नहीं हैं जो अपनी पत्नी को चीट करें। वह एक वफादार इंसान हैं। वहीं अगले दिन किसी ने जयाजी की मां के निधन की झूठी खबर फैला दी। इन सभी बातों से परिवार खास नाराज है। अभी वो जरूर चुप हैं लेकिन उनकी चुप्पी को हल्के में ना लें। परिवार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ Nimrat Kaur ही नहीं, इन एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है Abhishek Bachchan का नाम, लंबी है लिस्ट