नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों बागी-3 की शूटिंग कर रहे हैं। बागी-3 की टीम अभी सार्बिया की ठंड में शूटिंग कर रहे हैं, जहां भी टाइगर को शर्टलैस होकर सीन करने पड़ रहे हैं। पहले भी सार्बिया से टीम की तस्वीरें आ रही हैं, जिसमें दिख रहा है कि फिल्म कास्ट कितनी मुश्किल से वहां काम कर रही हैं। शूटिंग के दौरान टाइगर के साथ उनकी मां आयशा श्रॉफ भी वहां मौजूद है।
आएशा श्रॉफ ने बेटे टाइगर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है। आएशा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ खड़ी है। वहीं टाइगर श्रॉफ मोटी सी ब्लैंकेट लपेटे खड़े हैं और उनकी मां साथ में हैं। उन्होंने अपनी फोटो के साथ शेयर किए कैप्शन में लिखा है- 'अपने बेटे के साथ लोकेशन पर मौजूद हूं जहां वो बिना कपड़ों के बदन 0 डिग्री तापमान में शूट कर रहा है।'
View this post on Instagram
आएशा श्रॉफ ने आगे लिखा- 'डेडिकेशन, मेहनत, अनुशासन, विल पावर और परफेक्शन के साथ वो अपने सारे काम करता है और यही कारण है कि मैं उसकी फैन हूं। टीम टाइगर, अहमद खान, एनजीई और क्रू का शुक्रिया, जिसके सहारे टाइगर ऐसी कठिन परिस्थितियों में शूटिंग को कर पा रहे हैं ताकि ये एक शानदार फिल्म साबित हो।'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि बागी-3 की लंबे समय से बाहर शूटिंग चल रही है और यह बागी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इसमें दूसरी फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे। फिल्म में दर्शकों को टाइगर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा और फिल्म अगले साल रिलीज होनी है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप