Move to Jagran APP

इस देश में सब कुछ चोरी होता है, पर किताबे नहीं होती: आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना देश के समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो बुक्स के आदन प्रदान पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अभिनेता की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 01:31 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 01:31 PM (IST)
इस देश में सब कुछ चोरी होता है, पर किताबे नहीं होती: आयुष्मान खुराना
Ayushmann Khurrana share post on social media and says, everything is stolen in the country, but books are not.

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। साथ ही वो देश के समासयिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो बुक्स को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इस फोटो को उन्होंने अपने आधिकारिका इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

loksabha election banner

फोटो में देखा जा सकता है कि उनके आधा चेहरा दिख रहा है और आधे फोटो में एक कविता भी लिखी नजर आ रही हैं। पोस्ट में लिखा है, ‘इस देश में सब कुछ चोरी होता है, पर किताबे कभी चोरी नहीं होती। किताबें तो हँक से मांगी जाती हैं, लौटा देने के वादे के साथ, और वो वादा कभी पूरा नहीं होता।’ अभिनेता की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Ayushmann

हाल ही में आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद की थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। आयुष्मान और ताहिरा कश्यप ने लिखा, ‘हम पिछले साल से इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने एक दूसरे के प्रति एकजुट होकर इस मानवीय संकट को संभाला जा सकता है। आज फिर से महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा था।’

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘अनेक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो जोशुआ का किरदार निभा रहे हैं, उनके इस किरदार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही वो जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.