Move to Jagran APP

Rakhi Sawant के लिए Asha Bhosle ने गाया यह नौटंकी वाला गाना

फिल्म कश्मीर धारा 370 कश्मीर की समस्या और कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी पर आधारित हैl यह फिल्म इसी वर्ष 7 अगस्त को रिलीज होगीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 09:51 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 12:12 PM (IST)
Rakhi Sawant के लिए Asha Bhosle ने गाया यह नौटंकी वाला गाना
Rakhi Sawant के लिए Asha Bhosle ने गाया यह नौटंकी वाला गाना

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री  Rakhi Sawant  के लिए प्रसिद्ध गायिका Asha Bhosle ने एक सुपरहिट आइटम नंबर रिकॉर्ड किया हैl इस गाने की विशेषता यह है कि इसे सुनकर आपको फिल्म क़ुरबानी का सुपरहिट गाना लैला मैं लैला याद आ जाएगाl यह गाना थोड़ा अरबी थोड़ा उर्दू-फारसी और बाकी हिंदुस्तानी भाषा में गाया गया हैl इस गाने की कहानी के माध्यम से नौटंकी में नाचने वाली लड़की की कहानी बताई गई हैl जो अपनी अदाओं और खूबसूरत जिस्म के जलवे दिखा कर कश्मीर में जवान लडकों को गुमराह कर जिहाद के रास्ते पर भेजने के लिए प्रेरित करती हैl

loksabha election banner

फिल्म में पाकिस्तानी लड़की की भूमिका Rakhi Sawant निभा रही हैं और इसी फिल्म के लिए Asha Bhosle ने उनकी शानदार आवाज से इस गाने को सजा दिया हैl हाल ही में फिल्म अभिनेत्री Rakhi Sawant ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की थीl जिसमें वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए नजर आ रही थीl Rakhi Sawant की यह फोटो फिल्म ‘कश्मीर: धारा 370’ की शूटिंग के दौरान ली गई थीl यह गाना उसी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया हैl आशा ताई ने यह गाना 1 घंटे में रिकॉर्ड किया हैl वह समय पर रिकार्डिंग स्टूडियो पहुंची और उन्होंने पूरा गाना पहले खुद ही अपने अंदाज में लिखा और उसे गायाl 

इसके बाद Asha Bhosle ने राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर चर्चा की और राखी सावंत और उनकी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद भी दियाl फिल्म कश्मीर: धारा 370 कश्मीर की समस्या और कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी पर आधारित हैl यह फिल्म इसी वर्ष 7 अगस्त को रिलीज होगीl राखी सावंत इस मौके पर आशा भोसले से मिलकर बहुत खुश नजर आईl राखी सावंत ने इस मौके पर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करने की भी बात कहीl 

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.