जेल में धार्मिक किताबें पढ़कर समय काट रहे हैं आर्यन खान, रोज संध्या आरती में भी होते हैं शामिल

आर्यन रोज जेल में होनी वाली संध्या आरती में शामिल होते हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए जेल कर्मचारियों ने आर्यन को सुझाव दिया है कि वो लाइब्रेरी से अपनी पसंद की किताबें पढ़कर समय गुजार सकते हैं। जेल की लाइब्रेरी में कई धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें मौजूद हैं।