Move to Jagran APP

Aryan Khan Bail News: आर्यन को अभी जेल में रहना होगा! राहुल ढोलकिया, स्वरा भास्कर और केआरके ने कही यह बात

3 अक्टूबर को गिरफ़्तारी के बाद आर्यन पहले एनसीबी की कस्टडी में थे फिर 7 अक्टूबर को कस्टडी ख़त्म होने पर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आठ अक्टूबर को आर्यन को मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचा दिया गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 06:33 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 07:10 AM (IST)
Aryan Khan with SRK, Rahul Dholakia, KRK. Photo- Twitter, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। गुरुवार को भी आर्यन को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से ज़मानत नहीं मिल सकी। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया और 20 अक्टूबर को ज़मानत पर आदेश दिया जाएगा। ज़ाहिर है, कम से कम 5 दिन और आर्यन को जेल में बिताने होंगे। 3 अक्टूबर को गिरफ़्तारी के बाद आर्यन पहले एनसीबी की कस्टडी में थे, फिर 7 अक्टूबर को कस्टडी ख़त्म होने पर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आठ अक्टूबर को आर्यन को मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचा दिया गया। आर्यन को जेल में लगभग एक हफ़्ता हो चुका है।

loksabha election banner

गुरुवार को आर्यन की ज़मानत का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। मगर, फ़ैसला ना आने से शाह रुख़ के करीबी और फैंस निराश हैं। शाह रुख़ को रईस में निर्देशित करने वाले निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया- मैं ऐसे लोगों की कद्र करता हूं, जो अपना काम कर रहे हैं, मगर दुर्भाग्य से यह सिर्फ़ वो बात नहीं लगती। आर्यन की जेल अवधि बढ़ने से निराश हूं। इसके साथ राहुल ने आर्यन ख़ान बेल हैशटैग लिखा। इससे पहले 12 अक्टूबर को भी राहुल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले एनसीबी को वक़्त चाहिए था। अब कोर्ट को और समय चाहिए। क्यों? यंग मैन को बाहर आने दो। 

स्वरा भास्कर ने आर्यन की ज़मानत पर फ़ैसला सुरक्षित होने के बाद ट्वीट किया- पूरी तरह उत्पीड़न। 

विवादों में रहने वाले फ़िल्ममेकर और यू-ट्यूबर कमाल राशिद ख़ान ने ट्वीट किया- एनसीबी आर्यन ख़ान को 20 अक्टूबर तक जेल में रखने में कामयाब हो गयी। इसका मतलब यह हुआ कि उसे अब नर्क से गुज़रना पड़ेगा। उम्मीद करता हूं कि वो इस असहनीय दर्द क बर्दाश्त कर पाएगा। मेरी दुआएं उसके साथ हैं, क्योंकि उसका जीवन ख़तरे में है।

इससे पहले केआरके ने आर्यन ख़ान केस में बॉलीवुड की चुप्पी पर निशाना साधा था। केआरके ने ट्वीट किया ा- अगर बॉलीवुड एक परिवार है तो सभी बॉलीवुड वालों को आर्यन को सपोर्ट करना चाहिए। लेकिन, ऋतिक रोशन के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं बोला। अजय, अक्की, वरुण, शाहिद, जूही, जावेद अख़्तर, फ़रहान, ट्विंकल, काजोल, लगभग सभी चुप हैं। क्योंकि, बॉलीवुड में ना कोई दुश्मन है ना दोस्त। 

बता दें, ऋतिक रोशन ने आर्यन के नाम इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने आर्यन को मुश्किल हालात में भी अच्छाई ना छोड़ने की नसीहत दी थी। ऋतिक का यह लेटर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.