नई दिल्ली, जेएनएनl Anshula Kapoor Then and now photos: अंशुला कपूर अपने आपको फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैंl उन्होंने अपना वजन घटा लिया है और अब वह बहुत खूबसूरत लगने लगी हैl अंशुला कपूर अर्जुन कपूर की बहन हैl अंशुला कपूर का घटा हुआ वजन देखकर लोग दंग हैl सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हो रहे हैंl
अंशुला कपूर ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है
अंशुला कपूर भाई अर्जुन कपूर का देखभाल करती हैंl अंशुला कपूर लाइमलाइट से दूर रखती हैं, हालांकि इस बार वह चर्चा में हैl दरअसल अंशुला कपूर ने एक मिरर सेल्फी शेयर की हैl इसमें उनका वजन घटा हुआ दिख रहा हैl उनकी तस्वीरें देख सभी का मुंह खुला हुआ हैl तस्वीरें शेयर करते हुए अंशुला कपूर ने लिखा है, 'अपना मेकअप उतारिएl अपने बाल खोल दीजिएl सांस लीजिए और आईने में देखिएl क्या आप अपने आपको पसंद करते हैं क्योंकि मैं अपने आपको पसंद करती हूंl'
View this post on Instagram
अंशुला कपूर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है
अंशुला कपूर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई हैl कई फैंस और कलाकार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl कई लोगों ने उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए कहा हैl इसपर कटरीना कैफ, नम्रता पुरोहित, सुनीता कपूर और संजय कपूर जैसे कलाकार प्रतिक्रिया दे रहे हैंl वहीं उनके फैंस उनके वजन को देखकर काफी दंग हैl एक फैन ने लिखा है, 'मेहनत हमेशा रंग लाती हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'हम आपके बॉलीवुड डेब्यू की प्रतीक्षा कर रहे हैंl' एक फैन ने लिखा है, 'आपके डाइट चार्ट के बारे में बताएंl'
अर्जुन कपूर ने की थीं बहन अंशुला की सराहना
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के बारे में कहा था, 'मैंने और मेरी बहन अंशुला ने बहुत कुछ त्यागा हैl उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की हैl इसके बाद वह भारत आई ताकि मैं अकेला ना महसूस करूंl उन्होंने मेरा जीवन संभाला हैl उन्होंने घर संभाला था ताकि मैं काम कर सकूंl बिना माता-पिता के रहना सरल नहीं हैl एक बच्चे को काफी उत्तरदाई रहना पड़ता है, ताकि दूसरा इंजॉय कर सकें।'