Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arijit Singh एंड्रिला शर्मा की सहायता के लिए आए आगे, कोमा में हैं एक्ट्रेस, पढ़ें पूरी खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:56 PM (IST)

    Arijit Singh Helps Aindrila Sharma एंड्रिला शर्मा टीवी कलाकार है। अब उनकी तबियत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट भी आ चुके है। उनकी मदद के लिए गायक अरिजीत सिंह आगे आए है।

    Hero Image
    Arijit Singh Helps Aindrila Sharma: अरिजीत सिंह एंड्रिला शर्मा की सहायता करने के लिए आगे आए है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Arijit Singh Helps Aindrila Sharma: एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा इन दिनों अस्पताल में है और कोमा में है। उन्हें 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उनकी स्थिति बहुत खराब है। वहीं उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट भी आ चुके हैं। लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं। अब हालिया खबर के अनुसार बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह आगे आए हैं ताकि वह एंड्रिला की सहायता कर सकें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिजीत सिंह एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा के परिवार के संपर्क में है

    अरिजीत सिंह एक्ट्रेस के परिवार के संपर्क में है और वह हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। खास बात यह है कि एंड्रिला के परिवार ने उनसे किसी भी सहायता की गुहार नहीं लगाई थी जबकि वह कोमा में है और उनका मेडिकल बिल ₹12 लाख से ज्यादा का हो चुका है। गौरतलब है कि अरिजीत सिंह एंड्रिला की तरह मुर्शिदाबाद से है। जब उन्हें इस बात का पता चला है कि वह अस्पताल में कड़ा संघर्ष कर रही हैं, तब उन्होंने एंड्रिला की सहायता करने का निर्णय लिया। अब इस खबर के चलते एंड्रिला शर्मा और अरिजीत सिंह के फैंस काफी खुश है। इस बीच एक्ट्रेस वेंटिलेटर पर है और उनकी तबियत बहुत ही ज्यादा खराब है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Aindrila Sharma (@aindrila.sharma)

    यह भी पढ़ें: Ira Khan ने नूपुर शिखरे के साथ की रिंग सेरेमनी की तस्वीरें की शेयर, जमकर हो रही हैं वायरल

    एंड्रिला शर्मा ने टेलीविजन डेब्यू झूमर सीरियल से किया था

    एंड्रिला शर्मा ने कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू झूमर सीरियल से किया था जो कि 2017 में टीवी पर आया था। एंड्रिला शर्मा के इंस्टाग्राम पर 152000 फॉलोअर्स है। उनका अकाउंट वेरीफाइड है। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। वह अक्सर साड़ी पहनी हुईं नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by KLiKK (@klikk.tv)

    यह भी पढ़ें: Bobby Deol जल्द टॉलीवुड फिल्म में करेंगे डेब्यू, इस क्रूर मुगल शासक की भूमिका में आएंगे नजर, पढ़ें पूरी खबर

    अरिजीत सिंह ने कई फिल्मों में गाने गाये है

    अरिजीत सिंह फेमस गायक है। उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाये है। उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैं। फिल्मों में गाए गानों के माध्यम से उन्होंने काफी लोकप्रियता बटोरी है। अरिजीत सिंह जल्द कई फिल्मों में गाना गाते नजर आएंगे। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। अरिजीत सिंह इसके पहले भी कई लोगों की सहायता कर चुके है। उनकी आवाज कई कलाकारों पर सूट करती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Colors Bangla (@colorsbangla)