Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी Sshura Khan का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए Arbaaz Khan, हाथ थाम पैपराजी को दिए पोज

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:44 PM (IST)

    Arbaaz Khan And Sshura Khan शूरा खान ( Sshura Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने एक महीने पहले शादी की थी । शादी के बाद शूरा आज अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस कपल ने घर पर पार्टी रखी है जिसमें पूरा परिवार शामिल हो रहा है। इस बीच कपल ने पैपराजी को भी पोज दिए ।

    Hero Image
    अरबाज खान और शूरा खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Arbaaz Khan And Sshura Khan: अरबाज खान (Arbaaz Khan) 18 जनवरी को अपनी लेडी लव शूरा खान (Sshura Khan) का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शादी के बाद शूरा का ये पहला जन्मदिन हैं।

    ऐसे में इसे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है। सुबह जहां एक्टर ने बीवी के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरा मैसेज किया था। वहीं अब घर पर पार्टी रखी है। इस बीच कपल ने पैपराजी को भी पोज दिए।      

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  वाइफ संग ट्विनिंग करते नजर आए Arbaaz Khan, पैपराजी को देख Sshura Khan ने की ऐसी हरकत

    शादी के बाद शूरा का पहला बर्थडे

    अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) ने बीते साल दिसंबर में शादी की थी। अब शादी के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर बर्थडे गर्ल शूरा रेड कलर के ब्लेजर आउटफिट में नजर आई। तो वहीं अरबाज ब्लैक पैंट और शर्ट में नजर आए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    पैपराजी को दिए पोज 

    इस मौके पर कपल ने मीडिया के सामने हाथ थामकर पोज भी दिए। हर बार की तरह इस बार भी शूरा पैप को पोज देने पर थोड़ा शरमाती नजर आई। वह बार-बार अपने चेहरे पर हाथ रखती दिखी।

    अरबाज खान का पोस्ट

    अरबाज ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, 'मेरी प्यारी शूरा तुम्हें बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं... मुझे कोई इतना स्माइल नहीं करवाता, जितना तुम मुझे करवाती हो। मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं ऊप्स.. बड़ा नहीं बूढ़ा बहुत बूढ़ा।

    जब यूनिवर्स हम दोनों को एक साथ लेकर आया तो ये मेरा साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज थी। जब मैंने तुम्हारे साथ पहली बार डेट पर गया था, मुझे तभी पता चल गया था कि मैं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने वाला हूं। मैं रोज ये बात याद करता हूं जब मैंने आपके लिए कबूल है कहा था आई लव यूं।

    यह भी पढ़ें- 'तुम्हें कुबूल है कहना...', Arbaaz Khan ने रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए पत्नी शूरा को किया बर्थडे विश