'तुम्हें कुबूल है कहना...', Arbaaz Khan ने रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए पत्नी शूरा को किया बर्थडे विश
Happy Birthday Shura Khan बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अब अरबाज ने भी वाइफ को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और प्यार भरा नोट भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shura Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कुछ दिन पहले मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) के साथ दूसरा निकाह किया है। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शूरा को बर्थडे विश करते हुए एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक खास नोट भी लिखा। इसके साथ ही खान परिवार के कई अन्य लोगों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
अरबाज ने लुटाया शूरा पर प्यार
अरबाज की पत्नी शूरा खान आज 18 जनवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में एक्टर ने अपनी वाइफ की सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही प्यार भरा नोट भी लिखा। फोटो में कपल व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan Video: 'अब मुंह छुपाने से...', शादी के बाद अरबाज-शूरा के वायरल वीडियो पर फैंस ने ली चुटकी
इसके कैप्शन में अरबाज ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो माय लव शूरा। कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कुराने नहीं देता। आप मेरे जीवन में रोशनी करो। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं। उफ्फ बूढ़ा हो गया। वास्तव में बहुत बूढ़ा हो गया। जब ब्रह्मांड ने हमें एक साथ लाया, तो यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीज थी'।
इसके आगे अरबाज ने लिखा 'पहली डेट से ही मुझे पता था कि मैं अपना बाकी जीवन तुम्हारे साथ बिताऊंगा। आप अपनी सुंदरता और दयालुता से मुझे आश्चर्यचकित करते रहें। हर दिन मुझे याद आता है कि तुम्हें 'कुबूल है' कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे वर्ड्स थे'।
अर्पिता ने शेयर की शादी की फोटो
अरबाज खान की बहन अर्पिता खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी और शूरा की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा '31वां जन्मदिन मुबारक हो शूरा खान'।
बता दें कि शूरा खान और अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को बहन अर्पिता खान के घर पर निकाह किया था। जहां कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, जिनसे उनका 6 साल पहले तलाक हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।