Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट का एलान, दिलजीत दोसांझ के बाद ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले और एपी ढिल्लों का का छाया खुमार

    इंडिया में रैपर और सिंगर्स का कॉन्सर्ट काफी पसंद किया जाता है। इन दिनों दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का टूर काफी चर्चा में है। इंडिया में उनका कॉन्सर्ट होना बाकी है लेकिन इसकी धूम अभी से मची हुई है। इस बीच एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और करण औजला के कॉन्सर्ट की भी जानकारी सामने आई है। उनका शो कब और कहां होना है इसके लिए पढ़िये ये रिपोर्ट।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 22 Sep 2024 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ, करण औजला और एपी ढिल्लों

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गानों की लोगों में धूम देखने को मिलती है। इंडिया में जल्द ही उनका कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं, दिलजीत के अलावा और भी कुछ नामी सिंगर्स हैं, जिन्होंने इंडिया में टूर का एलान किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन्स में रैपर-सिंगर्स के कॉन्सर्ट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। इसका ताजा उदाहरण दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के होने वाले कॉन्सर्ट 'दिल लुमनाटी टूर' के लिए देखने को मिला। उनके शो की अब तक 2.5 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। दिलजीत के बाद अब एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और करण औजला (Karan Aujla) का कॉन्सर्ट भी इंडिया में ऑर्गनाइज किया जाएगा।

    एपी ढिल्लों ने किया टूर का एलान

    इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों ने इंडिया में लाइव कॉन्सर्ट टूर को करने का एलान किया है। हालांकि, उनके टूर की डेट्स का खुलासा नहीं किया गया है। सिंगर ने 'ओल्ड मनी' के गाने को गाते हुए कॉन्सर्ट का एलान किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही टूर होगा... मैं अपने घर आ रहा हूं।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by AP DHILLON (@apdhillon)

    यूजर्स न दी ये नसीहत 

    एपी ढिल्लों को यूजर्स ने इंडिया न आने की नसीहत दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें धमकी मिलने के बाद लोगों ने उन्हें यह नसीहत दी। एक ने लिखा, 'मत आ भाई, लॉरेंस बैठा है इधर।' एक अन्य ने कॉमेंट किया, 'बिश्नोई तुम्हें रिसीव करेगा।' 

    करण औजला भी करेंगे लाइव कॉन्सर्ट

    'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला भी इंडिया में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।

    हालांकि, उनके कॉन्सर्ट को लेकर भी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन इस एलान ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

    इंडिया में होगा कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट भी

    जनवरी में ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया में कॉन्सर्ट होगा। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस कॉन्सर्ट में आने के लिए टिकट्स की बिक्री शुरू हो चुकी है। पहली ही बार में इस कॉन्सर्ट के लिए भारी संख्या में टिक्ट्स बुक की गई हैं, जिससे कि बुक माय शो साइट के क्रैश होने की जानकारी सामने आई है।

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की मशहूर कॉमेडी फिल्म 'जाट और जुलियट 3' ओटीटी पर छाने को तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं मूवी