नई दिल्ली, जेएनएनl अनुषा डांडेकर ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ हुए ब्रेकअप पर एक बार फिर बातचीत की हैl उन्होंने बताया है कि किस प्रकार वह ब्रेकअप से उबरी हैl पिछले वर्ष करण कुंद्रा और अनुषा डांडेकर की ब्रेकअप की खबरें आई थीl हालांकि शुरुआत में करण कुंद्रा इससे इंकार कर रहे थे फिर जनवरी में अनुषा डांडेकर ने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दीl
अनुषा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कियाl इसमें उन्होंने दावा किया कि करण कुंद्रा उनके साथ चीटिंग कर रहे थे और धोखा दे रहे थेl अनुषा डांडेकर ने एक लंबा नोट लिखा हैl इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वह माफी का इंतजार करती रही जो कि कभी नहीं आईl एक फैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए अनुषा डांडेकर ने ब्रेकअप से उभरने की बात बताई हैl
अनुषा डांडेकर ने एक फैन को बताया है कि वह ब्रेकअप से कैसे उबरी हैl इस बारे में बताते हुए अनुषा ने कहा, 'मैं अंदर से टूटी हुई नहीं थीl मुझे सदमा लगा था और मैं यह पिछले कई वर्षों से स्वीकार कर चुकी थीl जब मैं इससे दूर गईl तब मुझे पता चला कि जीवन में क्या चल रहा हैl मैंने अपना कितना आत्म सम्मान खोया हैl मैंने अपना खुद का दिल तोड़ा था जो कि गलत बात हैl' अनुषा ने इस मौके पर यह भी बताया कि वह खुद से प्यार कर रही है और किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रही है जो ईमानदार होl
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए अनुषा कहती है, 'मैं खुद से प्यार कर रही हूं और कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढ रही हूं, जो मेरे साथ हंसे और इमानदार रहे और जो सच्ची औरत से ना घबराएl' अनुषा डांडेकर का करण कुंद्रा से अफेयर काफी लंबे समय तक चला था। अनुषा कई शो को होस्ट कर चुकी हैl वहीं करण कई शो में नजर आ चुके हैl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप