Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह उनके संस्कार दिखाता है...' Akon के साथ डांस करते हुए Radhika Merchant ने अचानक किया कुछ ऐसा

    बिजनेस टायकून Mukes Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी और Radhika Merchant का जामनगर में तीन दिन तक प्री-वेडिंग फंक्शन चला। इस शानदार इवेंट से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब हाल ही में अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह Akon के साथ डांस करते हुए कुछ ऐसा करती हैं जो लोगों का दिल जीत रहा है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    राधिका मर्चेंट की Akon संग डांस वीडियो वायरल / फोटो - Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में तीन दिनों तक अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम रही। अपने नए प्रोजेक्ट वंतारा के लॉन्च के साथ ही अंबानी परिवार ने (Ambani Family Pre Wedding Function) राधिका और अनंत के शादी के बंधन में बंधने से पहले उनके कुछ खास पलों को सेलिब्रेट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन में अलग-अलग सेरेमनी की गयी। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अंबानी फैमिली की खुशी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के लोग आए थे। अमेरिकन सिंगर एकॉन भी इस प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने।

    अब हाल ही में एकॉन के साथ राधिका मर्चेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से उनकी सराहना हो रही है।

    राधिका मर्चेंट का Akon संग वायरल हुआ डांस वीडियो

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में Akon के साथ सितारों ने जमकर ठुमके लगाए। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद अब राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का एकॉन संग डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: बेटे की स्पीच सुन भर आईं Mukesh Ambani की आंखें, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर Anant Amabani ने बयां किया दर्द

    वीडियो में अमेरिकन सिंगर डांस कर रहे हैं, तभी वह अचानक से राधिका को पलटने को कहते हैं। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट मस्ती के मूड में डांस करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे राधिका को जैसे ही ये एहसास होता है कि उनकी ड्रेस का गला काफी डीप है, तो वह तुरंत ही उसे जैकेट से ढकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    राधिका के वीडियो पर यूजर्स ने कही ये बात

    राधिका ने जिस तरह से डांस के दौरान भी अपने कपड़ों का पूरा ध्यान रखा, वह अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "इसे बोलते हैं औरत, जिसे जब ये एहसास होता है कि उसका क्लीवेज दिख रहा है, तो वह उसे तुरंत ढक लेती हैं, ना कि कैमरा के सामने शो करती हैं"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "जिस तरह से राधिका ने खुद को कवर किया, इज्जत बढ़ गयी उनके लिए मन में"। अन्य यूजर ने लिखा, "यही डिफरेंस होता है रॉयल बिजनेस स्टेट्स और चीप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच"।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Engagement: गोल धना और चुनरी की रस्म के बाद राधिका और आकाश ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी