Move to Jagran APP

'गुलाबो सीताबो' की डिजिटल रिलीज़ पर भड़के थियेटर मालिकों को फिल्मकार कुणाल कोहली ने दिया ये जवाब

Gulabo Sitabo Digital Release अमिताभ बच्चन ने फिल्म गुलाबो सीताबो के डिजिटल रिलीज़ के प्रति उत्साह व्यक्त किया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 01:14 PM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 02:49 PM (IST)
'गुलाबो सीताबो' की डिजिटल रिलीज़ पर भड़के थियेटर मालिकों को फिल्मकार कुणाल कोहली ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म 'गुलाबो-सीताबो' के निर्माताओं ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थीं कि फिल्म को डिजिटल पर रिलीज किया जाएगा और फिल्म की थियेटर रिलीज़ नहीं होगीl इसके बाद आईनॉक्स थिएटर ने अपनी निराशा व्यक्त की और इस निर्णय की आलोचना की। अब फिल्म 'फना' के निर्देशक कुणाल कोहली आईनॉक्स को निर्माताओं के साथ थियेटर में खाने-पीने की चीजों से होनेवाली कमाई शेयर करने के लिए कह रहे हैं।

loksabha election banner

हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'गुलाबो-सीताबो' को डिजिटल पर रिलीज़ करने की खबर शेयर की और उल्लेख किया कि यह OTT प्लेटफॉर्म  अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी।  ट्विटर पर एक ट्वीट में 'फना' के निर्देशक कुणाल कोहली ने प्रश्न किया कि क्या मल्टीप्लेक्स निर्माताओं को खाने-पीने की चीजों से हुई कमाई हिस्सा देते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आईनॉक्स बताएं कि उनके राजस्व का कितना% टिकट बिक्री और फूड और बेवरेज पर आधारित है? कोई भी खाने के लिए थिएटर नहीं जाता है, है ना?'

निर्माताओं के साथ भी उस इनकम को शेयर करना शुरू करेंl' ट्वीट में फिल्म निर्माता ने पूछा कि आईनॉक्स को टिकट और बिक्री के आधार पर अपने राजस्व का जारी करना चाहिए। इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कुणाल कोहली ने अपनी राय व्यक्त करते हुए जोरदार जवाब दिया। उन्होंने पॉपकॉर्न पर मार्जिन बहुत अधिक होने की बात भी कही। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें आईनॉक्स से जवाब का इंतजार हैं। इस बीच प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने आईनॉक्स के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक आधिकारिक बयान शेयर कियाl

 

View this post on Instagram

Happy birthday to all .. special day .. one chance every 1000 years .. Your age + Your year of birth , every person is = 2020 !! 😂😂😂😂😂😂

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

कुणाल कोहली ने ट्वीट को री-ट्वीट किया और लिखा, 'वर्ड' अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सीताबो की बात करें तो बिग बी ने डिजिटल रिलीज़ के प्रति उत्साह व्यक्त किया और इसे एक और चुनौती कहा। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित गुलाबो सीताबो का प्रीमियर 12 जून को अमेज़न प्राइम पर किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.