Move to Jagran APP

Coronavirus का अमित साध पर पड़ा ऐसा असर, 'ब्रीद' एक्टर ने सोशल मीडिया छोड़ते हुए कही ये बात

कोरोना वायरस का संकट पूरे देश में दिखने लगा है। इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर ने फिर से लोगों और कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है। इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने इस महामारी के मुश्किल समय में ऐसा फैसला लिया है

By Anand KashyapEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 11:13 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 11:13 AM (IST)
Coronavirus का अमित साध पर पड़ा ऐसा असर, 'ब्रीद' एक्टर ने सोशल मीडिया छोड़ते हुए कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेता अमित साध, Instagram : theamitsadh

नई दिल्ली, जेएनएन। एक बार फिर से कोरोना वायरस का संकट पूरे देश में दिखने लगा है। इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर ने फिर से लोगों और कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है। इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने इस महामारी के मुश्किल समय में ऐसा फैसला लिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है।

loksabha election banner

इस बात की जानकारी अमित साध ने खुद दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की इस महामारी के मुश्किल समय में वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अपनी तस्वीर या फिर वीडियो साझा नहीं करना चाहते हैं। इसलिए वह सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं।

ब्रीद अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा,'मैं ऑफलाइन जा रहा हूं। हाल की घटनाओं ने मुझे इस बात पर असर छोड़ा है कि क्या मुझे अपनी तस्वीरों और रीलों को पोस्ट करना चाहिए। विशेष रूप से जब मेरा शहर मुंबई और पूरा राज्य सख्त कोविड प्रतिबंधों से गुजर रहा है। पूरा देश एक मुश्किल समय से गुजर रहा है। मुझे लगता है इस समय मेरी पोस्ट और मेरे जिम सेशन की रीलें, अन्य चीजें जो मैं करता हूं, वह किसी को ठीक नहीं करेंगी या किसी का मनोरंजन नहीं करेंगी।'

अमित साध ने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह किसी की आलोचना नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति के बारे में संवेदनशील होने के लिए सबसे अच्छा तरीका महसूस करता हूं। साथ ही प्रार्थना और चीजों के ठीक होने की आशा करता हूं।' अपने पोस्ट में उन्होंने फैंस से उन लोगों की मदद करने की अपील की है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अमित साध ने पोस्ट में आगे लिखा, 'बहुत कम वेतन पाने वाले लोगों तक पहुंचें। दैनिक वेतन भोगियों की मदद करें हैं क्योंकि वह सबसे अधिक पीड़ित हैं'।

अभिनेता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'जिंदगी को तब भी चलना चाहिए जब बोझ महसूस करें। मैं निराश हो जाता हूं। हम गंभीरता को स्वीकार नहीं करते हैं और इसे संबोधित नहीं करते हैं। हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हैं कि सब कुछ ठीक है। यह एक महामारी है। मैं वही करता रहूंगा जो मुझे खुद से उम्मीद है। मास्क पहनें 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखें, बाहर कदम तभी रखें जब आवश्यक हो। प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करें। मैं सतर्क रहने जा रहा हूं, और मैं आप सभी से ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि चीजें एक बिंदु पर बेहतर हो जाएंगी जहां मैं फिर से मस्ती-मजाक शुरू कर सकता हूं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

अमित साध ने पोस्ट के आखिरी में अपने फैंस को आश्वासन दिया है कि वह उन्हें नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरे फैंस के लिए एक खास नोट, मैं आप लोगों को नहीं छोड़ रहा हूं। आप सभी जानते हैं कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। जब बातचीत की आवश्यकता होगी तो मेरे लिए मेरे डीएम पर पहुंचें जैसे कि आप सभी आमतौर पर करते हैं। मैं यही हूं, लेकिन तस्वीर या रील पोस्ट नहीं करूंगा। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस समय मेरे लिए मेरे विशेषाधिकार दिखाने का वक्त नहीं है। आप लोग मेरे लिए दुनिया से मतलब रखते हैं। यह पढ़ने वाले सभी लोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है, लापरवाही न करें। सुरक्षा अधिकारियों की सुनें, विज्ञान की सुनें, एक-दूसरे का ख्याल रखो। यदि आपके खाते में कुछ अतिरिक्त नकदी है, तो इससे जरूरतमंदों की मदद करें। लोगों की सैलरी का समय पर भुगतान करें।'

सोशल मीडिया पर अमित साध का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि अमित साध काई पो छे, सरकार 3, सुपर 30, गोल्ड सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह वेब सीरीज ब्रीद में अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.