Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 करोड़ की फीस लेना अब एक्ट्रेसेस को पड़ेगा बहुत भारी, 30 सेकंड का छिन सकता है काम?

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 04:36 PM (IST)

    पहले के समय में भले ही हीरो की वैल्यू ज्यादा होती थी और उन्हें ज्यादा पैसा मिलता था, लेकिन अब एक्ट्रेसेस भी उन्हें कमाई के मामले में टक्कर देने लगी हैं। एक-एक एड के लिए वह 3 से 4 करोड़ की फीस लेती हैं। हांलाकि, अब एक 30 सेकंड के शूट के लिए मोटी रकम लेना एक्ट्रेसेस पर ही भारी पड़ सकता है। 

    Hero Image

    एक एड के लिए ये हीरोइनें लेती हैं मोटी फीस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अब खुद को किसी हीरोज से कम नहीं आंकती। फिर बात चाहे रोल की हो या फिर फीस की। ये तो हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के अलावा एड दुनिया से काफी कमाई करते हैं, जहां से उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर और दीपिका पादुकोण तक, ये सभी एक्ट्रेस पर एड के लिए 3 से 5 करोड़ की फीस लेती हैं। हालांकि, अब उन्हें ये फीस महंगी पड़ सकती है, क्योंकि एड मेकर्स अब नई रणनीति बनाने लगे हैं, जिसके एक्ट्रेसेस को भारी नुकसान हो सकता है।

    ब्यूटी ब्रांड को लेकर मेकर्स ने तोड़ी रूढ़िवादी सोच

    ब्यूटी ब्रांड में एक्ट्रेसेस का सिक्का खूब चलता है। मस्कारा से लेकर लिपस्टिक, फेसवॉश से लेकर काजल तक के एड्स से एक्ट्रेसेस काफी पैसा कमाती रही हैं। हालांकि, मेकर्स ने अब इस रूढ़िवादी सोच को खत्म करके नई रणनीति को अपनाया है और हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक लिपस्टिक ब्रांड का एम्बेसडर बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यों फॉलो नहीं करती हैं पत्नी Alia Bhatt? बताई खास वजह

    sidharth malhotra lipstick brand

    सिड को लिपस्टिक का एम्बेसडर बनाने की वजह बताते हुए प्राइम वीडियो के 'पिच टू गेट रिच' में नजर आ रहे दर्पण सिंह ने 'थिंक स्कूल हिंदी बाय जीरो 1' से बातचीत करते हुए कहा,

    "हमारे पास बहुत कम पैसा है और अगर हम किसी टॉप एक्ट्रेस को अप्रोच करते हैं, तो उनका पर डे बजट 50 लाख से 1 करोड़ के बीच में होता है। अधिकतर एक्ट्रेस 3 दिन से कम का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करती हैं। एक बार उन्होंने वह ब्यूटीब्रांड साइन कर दिया, तो वह कैटेगरी उनके लिए ब्लॉक हो जाती है, ऐसे में वह लॉन्ग टर्म की डील की डिमांड करती हैं, कभी कभी तीन साल की भी। सीधी सी बात है हम वह अफोर्ड नहीं कर सकते हैं"।

    katrina-shraddha

    मेल एक्टर के साथ आधे दिन में हो जाता है शूट

    दर्पण ने आगे कहा कि इस चीज को सोचकर ही हमारी टीम ने ये सोचा कि ब्यूटी ब्रांड के लिए किसी मेल सेलिब्रिटी को क्यों कास्ट न किया जाए, खास तौर पर लिपस्टिक के लि। उन्होंने बताया, "एक मेल मूवी स्टार को कभी लिपस्टिक एड का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है, तो उनके लिए अवसर जीरो के बराबर है। इससे उनके ब्रांड एंडोर्समेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ता। वह कम समय के लिए शूट करने के लिए रेडी हो जाते हैं और हाफ डे का शूट का हमें रिजनेबल कॉस्ट पड़ जाता है। इससे पहले किसी ने भी मेल स्टार को लिपस्टिक प्रमोट करने के लिए अप्रोच नहीं किया है, तो हम अलग दिखते हैं।"

    टाइम्स लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट एक एड शूट के लिए 1 से 2 करोड़ के बीच में चार्ज करती हैं, तो वहीं दीपिका पादुकोण 1.5 करोड़ से 3 करोड़ तक लेती हैं। इसके अलावा करीना भी 1 से 3 करोड़ के बीच की फीस लेती हैं।

    यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री में आने के बाद Deepika Padukone की आवाज का उड़ता था मजाक, अब मेटा एआई के जरिये रचा इतिहास