Move to Jagran APP

आलिया की बहन शाहीन ने बताया- सुसाइड की कोशिश से पहले क्या चल रहा था दिमाग में

शाहीन डिप्रेशन पर किताब भी लिख चुकी हैं। उनकी किबात का नाम I have never been unhappier है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 10:10 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 10:12 AM (IST)
आलिया की बहन शाहीन ने बताया- सुसाइड की कोशिश से पहले क्या चल रहा था दिमाग में
आलिया की बहन शाहीन ने बताया- सुसाइड की कोशिश से पहले क्या चल रहा था दिमाग में

 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में आएदिन किसी न किसी स्टार के डिप्रेशन में आने की खबरें सामने आती हैं। कुछ समय पहले सुपरस्टार दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन में जूझने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन ये दोनों ही भी अपने डिप्रेशन को लेकर काफी मुखर रही हैं। शाहीन 13 साल की उम्र से इस डिप्रेशन का शिकार थीं और इस बात को वह पब्लिकली बता चुकी हैं। यही नहीं शाहीन डिप्रेशन से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी हैं।   हाल ही में शाहीन और आलिया भट्ट 'दि तारा शर्मा शो' पर अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आए। शाहीन ने इस शो पर अपने सुसाइड को लेकर भी बात की। 'दि तारा शर्मा शो' के इस 33 सेकेंड के प्रोमो में तारा शाहीन के विचारों के बारे में जानना चाहती थीं जो सुसाइड की कोशिश से पहले उनके दिमाग में चल रहे थे। तारा के सुसाइड वाले सवाल पर शाहीन ने कहा, 'मैं कुछ सोच नहीं रही थी। बस, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं ये झेल नहीं सकती हूं। मैं खिड़की के बाहर देखते हुए भीतरी तौर पर इतना खाली महसूस नहीं करना चाहती थी।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

My book I’ve Never Been (Un)Happier is finally going be available in paperback! 🌧 The response to the highly personal digital version of the book was incredible and the paperback version has been personalised even more. I’ve Never Been (Un)Happier is an account of my life with depression. It is my heart laid bare on a page and with it I hope to lend my voice to the growing conversation about mental health in India. 🌧 Out later this month. Pre-Order the book on Amazon.in Link in Bio

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

शाहीन के अलावा शो में मौजूद उनकी बहन आलिया ने कहा कि डिप्रेशन को किसी भी दूसरी बीमारी की तरह ही ट्रीट करना चाहिए। वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने इस पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले इस बारे में अपने माता-पिता को बताना चाहिए। आपको बता दें कि शाहीन डिप्रेशन पर किताब भी लिख चुकी हैं। उनकी किबात का नाम 'I have never been unhappier' है। इस किताब में शाहीन ने अपनी बीमारी और उससे किस तरह से उन्होंने सामना किया इन सभी बातों का जिक्र किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.