Move to Jagran APP

Akshay Kumar ने वीडियो शेयर कर दी कोरोना के दौरान व्यवहार की टिप्स, कहा ‘कोरोना को हराना है’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अब अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लोगों को कोविड उपयुक्त व्यहवार करने की जानकारी दे रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 03:42 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 03:42 PM (IST)
Akshay Kumar ने वीडियो शेयर कर दी कोरोना के दौरान व्यवहार की टिप्स, कहा ‘कोरोना को हराना है’
Akshay Kumar share video, tips for behavior during Corona, said- 'corona ko harana hai'. photo source @akshaykumar instagram.

 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अब अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को कोविड उपयुक्त व्यहवार करने की जानकारी दे रहे हैं। ये वीडियो फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का एक अभियान है।

loksabha election banner

वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार बता रहे हैं कि अगर आप या आपके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित है तो आपको को कैसे व्यवहार करना चाहिए। इस वीडियो में उनके साथ दो बच्चे भी नजर आ रहे हैं। वीडियों उन्होंने पांच टिप्स शेयर की हैं। वीडियो को शुरूआत में वो कहता हैं कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार हो या कोरोना हो गया हो, हर घर लड़ेगा साथ-साथ देगा कोरोना को मात कैसे सयम और सावधानी से सुनों। जिसके बाद बच्चों इन पांच टिप्स के बारें में बाते हैं। वीडियो को अंत में अभिनेता कहते हैं ‘हर घर ने ठाना है, कोरोना को हराना है।’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, ‘कोविड उपयुक्त व्यवहार पर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर रहा हूं। जो इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन के बाद भी जरूरी हैं। कृपया देखें और ध्यान दें।’

फिक्की ने लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में शिक्षित करने के लिए अभियान कोरोना को हराना है कि शुरूआत की हैं। इस अभियान का उद्देश्य देश के परिवारों को कोरोना से बचाना है। इस अभियान को देश के अलग-अलग राज्य में अलग-अलग भाषाओं में शुरू किया गया है, जिसमें कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल है। अभियान में हिंदी, मराठी और पंजाबी के लिए अक्षय कुमार, तमिल के लिए आर्य, तेलुगु के लिए साउथ के सुपरस्टार चिंरजीवा और कन्नड़ में पुनीत राजकुमार कोविड के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.