Move to Jagran APP

Akshay Kumar से भिड़ने वाले हैं 'बाहुलबली' Prabhas, जानें क्या है माजरा!

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इसी दिन रिलीज होगी बाहुबली फेम प्रभास की मूवी साहो।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2019 11:33 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2019 12:40 PM (IST)
Akshay Kumar से भिड़ने वाले हैं 'बाहुलबली' Prabhas, जानें क्या है माजरा!
Akshay Kumar से भिड़ने वाले हैं 'बाहुलबली' Prabhas, जानें क्या है माजरा!

नई दिल्ली, जेएनएन। हम 15 अगस्त को इस साल की बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी भिड़ंत देखने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इसी दिन रिलीज होगी बाहुबली फेम प्रभास की मूवी साहो।

loksabha election banner

इस टक्कर से दर्शकों को तो एक साथ दो अच्छी फिल्में देखने का मौका मिलेगा लेकिन साथ ही दोनों फिल्मों के बिजनेस पर इसका असर पड़ना भी तय है। दोनों फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वे रिलीज डेट टालने के मूड में नहीं है। दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रिलीज होगी। 

देश की पहली स्पेश फिल्म मिशन मंगल
मिशन मंगल देश की पहली स्पेस फिल्म है। इस फिल्म में विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और नित्या मेनन जैसी स्टार हैं। इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। फॉक्स स्टार स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स  ने आर बाल्की के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

 

View this post on Instagram

Hey darlings, the second poster of my film, Saaho is here. Check it out! 👊 #15AugWithSaaho ‬ ‪ @shraddhakapoor @sujeethsign @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

300 करोड़ की लागत से बनी साहो
साहो की बात करें तो इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारे हैं। फिल्म का पोस्टर और टीचर रिलीज हो चुका है। दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने खुलासा किया है कि साहो के निर्माण में 300 करोड़ की लागत आ चुकी है। सुजीत ने फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। फिल्म हिंदी तेलुगु और तमिल में एक साथ शूट हुई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.