Move to Jagran APP

जब 'अंदाज' की शूटिंग के दौरान समुद्र में डूबने लगी थीं लारा दत्ता, तब अक्षय कुमार ने ऐसे बचाई थी जान

इस गाने के एक सीक्वेंस को समुद्र के किनारे लहरों के बीच में शूट करना था। लारा दत्ता पानी से डरती थीं लेकिन शूटिंग के लिए उन्होंने समुद्र में जाने का जोखिम उठाया।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 01:47 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 09:08 PM (IST)
जब 'अंदाज' की शूटिंग के दौरान समुद्र में डूबने लगी थीं लारा दत्ता, तब अक्षय कुमार ने ऐसे बचाई थी जान
जब 'अंदाज' की शूटिंग के दौरान समुद्र में डूबने लगी थीं लारा दत्ता, तब अक्षय कुमार ने ऐसे बचाई थी जान

नई दिल्ली, जेएनएन। दीपेश पांडेय। बतौर लीड लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के प्रेम त्रिकोण से सजी हिट फिल्म 'अंदाज' से जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं निर्देशक सुनील दर्शन। मुझे लगता ही नहीं कि फिल्म 'अंदाज' को रिलीज हुए सत्रह साल हो गए। लगता है जैसे कल की बात है। दो नवोदित अभिनेत्रियों के साथ फिल्म बनाई थी जो सुपरहिट रही। अक्षय कुमार उन दिनों मेरे साथ इन हाउस एक्टर की तरह काम करते थे। इससे पहले हम एक साथ 'जानवर', 'एक रिश्ता' और 'तलाश- द हंट बिगेंस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Sometimes it’s best to sit it out 😷 #ThisTooShallPass

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

'अंदाज' की कहानी अक्षय को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। इस फिल्म में पहले मैं करिश्मा कपूर के साथ एक अन्य स्थापित अभिनेत्री को कास्ट करना चाहता था, लेकिन किसी कारणवश उनके साथ बात नहीं बनी। फिर मैंने दो नई अभिनेत्रियों को कास्ट करने का फैसला किया। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने की पहले मेरी कोई योजना नहीं थी। प्रियंका मिस वर्ल्ड बनकर पहले ही ख्याति अर्जित कर चुकी थीं। एक दिन वह अपने सेक्रेटरी के साथ मेरे ऑफिस आईं। उन्हें देखकर मुझे लगा यह लड़की सुंदर तो है, लेकिन उनकी सुंदरता मेरे साथ काम करने वाली करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और जूही चावला जैसी अभिनेत्रियों से बिल्कुल अलग थी।

 

View this post on Instagram

Together we stand and together we will come out of this dark phase. Till then stay strong, stay safe ✨ #9Baje9Minute

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

मैंने उनके बात करने और आखें चलाने के अंदाज को गौर से देखा तो मुझे रेखा जी की याद आ गई। उसी वक्त मैंने उन्हें इस किरदार के लिए साइन कर लिया। इससे ठीक एक दिन पहले मैंने लारा दत्ता को साइन किया था। फिल्म का एक हिस्सा हमने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट किया था। वहीं हमने फिल्म का सबसे हिट गाना रब्बा इश्क न होवे शूट किया था।

इस गाने के एक सीक्वेंस को समुद्र के किनारे लहरों के बीच में शूट करना था। लारा दत्ता पानी से डरती थीं, लेकिन शूटिंग के लिए उन्होंने समुद्र में जाने का जोखिम उठाया। शूटिंग के वक्त हमने सारी सावधानियां रखी थी, लेकिन लहरों का कोई भरोसा नहीं होता। शूटिंग के बीच में अचानक एक बहुत बड़ी लहर आ गई। उसमें लारा का संतुलन बिगड़ गया और वह लहरों के साथ बहती चली गईं। हम सब कुछ सोचते उससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाया था।

 

View this post on Instagram

To my main man! You only get better with age! 😍. Happy Birthday @mbhupathi , your girls love you to the moon and back! #happybirthday

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi) on

मैं एक अच्छी रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था। उसके साथ सामाजिक संदेश भी देना चाहता था। इस वजह से फिल्म में विधवा विवाह जैसी सामाजिक समस्या को शामिल किया था। उसका अंत भी सुखद प्लान किया गया था। इस फिल्म के बाद मैं अक्षय और प्रियंका के साथ 'बरसात' फिल्म की शूटिंग कर रहा था, फिल्म के कुछ सीन शूट भी हो गए थे। कुछ वजहों से अक्षय को बीच में ही फिल्म छोडऩी पड़ी। इसके बाद मैंने बॉबी देओल को साइन किया। 'बरसात' फिल्म सिर्फ दो महीनों के अंदर बनकर तैयार हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.