Move to Jagran APP

Akshay Kumar's Hit Films: लगातार 12 हिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड है अक्षय के नाम, बॉक्स ऑफ़िस पर की इतनी कमाई

Akshay Kumars Hit Films हिट फ़िल्में देने का सिलसिला 2016 की फ़िल्म एयरलिफ़्ट से शुरू हुआ था जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 129 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट का दर्ज़ा पाया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 05:11 PM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 08:16 PM (IST)
Akshay Kumar's Hit Films: लगातार 12 हिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड है अक्षय के नाम, बॉक्स ऑफ़िस पर की इतनी कमाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी का पर्याय बन चुके अक्षय कुमार ने 9 सितम्बर को उम्र का 53वां पड़ाव छू लिया। फ़िलहाल स्कॉटलैंड में अपनी अगली फ़िल्म बेलबॉटम की शूटिंग कर रहे अक्षय के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है, जो बहुत कम एक्टर बना पाते हैं। यह रिकॉर्ड है, बैक टू बैक हिट फ़िल्में देने का। अक्षय ने तीन सालों के अंतराल में लगातार 12 हिट फ़िल्में दी हैं। 

loksabha election banner

एयरलिफ्ट से शुरू हुआ सिलसिला

हिट फ़िल्में देने का सिलसिला 2016 की फ़िल्म एयरलिफ़्ट से शुरू हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 129 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट का दर्ज़ा पाया। उसी साल आयी हाउसफुल 3 ने क़रीब 108 करोड़ का कलेक्शन किया और सफल रही। 127 करोड़ से अधिक कलेक्शन करने वाली रुस्तम सुपर हिट रही। ने  2017 में जॉली एलएलबी 2 (117 करोड़) और टॉयलेट एक प्रेम कथा (133.60 करोड़) हिट रहीं। 2018 में पैडमैन (79 करोड़), गोल्ड (108 करोड़) और 2.0 (188 करोड़) को हिट घोषित किया गया।

2019 अक्षय के लिए बेहद शानदार और उपलब्धियों वाला साल रहा। उनकी 4 फ़िल्में आयीं और चारों हिट रहीं। इनमें से फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर डबल सेंचुरी ठोकी। ये फ़िल्में हैं- केसरी (153 करोड़), मिशन मंगल (114 करोड़), हाउसफुल 4 (206 करोड़) और गुड न्यूज़ (201 करोड़)। 

क्या अक्षय तोड़ पाएंगे राजेश खन्ना का रिकॉर्ड?

अब सवाल यह है कि क्या अक्षय कुमार अपने ससुर राजेश खन्ना का अनब्रेकेबल रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 1969 से 1971 के बीच, महज़ दो सालों में, लगातार 15 हिट फ़िल्में दी थीं। यही वो रिकॉर्ड है, जो अभी तक अनब्रेकेबल है। इसे आज तक कोई अभिनेता तोड़ नहीं सका है। यहां तक कि सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी राजेश खन्ना के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके। 

अब अक्षय को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगातार 4 हिट फ़िल्मों की ज़रूरत है। 2020 में अक्षय कुमार यह कारनामा कर सकते थे। उनकी चार फ़िल्में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडेय रिलीज़ होने वाली थीं। मगर कोविड-19 के चलते इन फ़िल्मों की रिलीज़ खिसक गयी। लक्ष्मी बम अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। वहीं, बाकी फ़िल्मों की तस्वीर अभी साफ़ नहीं है। सम्भवत: यह अगले साल ही रिलीज़ होंगी।

अक्षय की आने वाली फ़िल्में

  • लक्ष्मी बम
  • पृथ्वीराज
  • सूर्यवंशी
  • बच्चन पांडेय
  • बेलबॉटम
  • रक्षाबंधन
  • अतरंगी रे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.